Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: युवा कांग्रेस द्वारा रोजगार दो-न्याय दो कार्यक्रम के तहत पदयात्रा...

              KORBA: युवा कांग्रेस द्वारा रोजगार दो-न्याय दो कार्यक्रम के तहत पदयात्रा…

              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवा कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में कोरबा विधानसभा के बुधवारी बाजार में रोजगार दो-न्याय दो कार्यक्रम को लेकर पदयात्रा किया गया। इस अवसर पर रोजगार दो-न्याय दो पदयात्रा के दौरान कोरबा लोकसभा प्रभारी चंदन राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल 2 करोड नौकरी देने अपने वादें को पूरा करने में पुरी तरह से विफल रहे हैं। नौकरी देने के मामले में मोदी सरकार तरह-तरह के दावें करती हैं। लेकिन उसके तमाम दावों के बावजूद हकीकत यह है कि कांग्रेस शासनकाल की तुलना में पिछले 10 साल के अन्याय काल में बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। पी.सी.सी. सचिव विकास सिंह ने कहा कि हर साल करोडो नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आने वाली मोदी सरकार ने नई नौकरी देने  की जगह पहले की नौकरियों को भी खत्म कर दिया हैं।

              कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस कोरबा लोकसभा प्रभारी चंदन राय, जिला प्रभारी पुष्पेंद्र साहू, पीसीसी सचिव भैया विकास सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश पंकज, पवन विश्वकर्मा, आरिफ खान, जिला उपाध्यक्ष सुनील निर्मलकर, महासचिव विवेक श्रीवास, जिला सचिव कुलदीप राठौर, संगठन प्रभारी अमित सिंह, बाबिल मिरी, सुजीत बर्मन, निकिता खलखो, पूजा मिश्रा, निशा केवर्थ, सीमा लाल, चिंतामणी, प्रकाश साहू, व भारी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular