Saturday, August 2, 2025

KORBA: पेंटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, 12 साल पहले पत्नी ने छोड़ा, बेटी को अकेले पाला

KORBA: कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक 45 वर्षीय पेंटर राकेश चौहान ने अपने घर में लोहे के एंगल में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था। शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया।

स्थानीय भाजपा नेता सरजू ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की और परिजनों के बयान दर्ज किए।

12 साल पहले पत्नी ने छोड़ा, कर ली दूसरी शादी

मानिकपुर चौकी में पदस्थ सुदामा पाटले के अनुसार, राकेश की पत्नी ने 12 साल पहले उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। राकेश अपनी बेटी को अकेले पाल रहा था, जो वर्तमान में कक्षा नौवीं में पढ़ती है। पिछले कुछ वर्षों से राकेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

पुलिस कर रही जांच

राकेश शहर का जाना-माना पेंटर था और बचपन से ही पेंटिंग का काम करता आ रहा था। शादी के बाद भी वह अपने इसी व्यवसाय से जुड़ा रहा। हालांकि, उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और गरीबी के कारण वह अपना इलाज भी नहीं करा पा रहा था।

पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img