कोरबा/पाली/चैतमा (BCC NEWS 24): जिले के पाली तानाखार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चैतमा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार विधानसभा में कार्यकर्त्ता स्तरीय सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने हुंकार भरी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए और सांसद प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने सभी नवप्रवेशियों को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उद्योग एवं श्रम मंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस व वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद ने अपने पाँच वर्षो के कार्यकाल में न ही क्षेत्र का दौरा किया और न ही विकास के नाम पर कोई नींव की ईंट रखी है। और पाली तानाखार विधानसभा के लोगों ने उन्हें भारी मतों से जीत दिलाई थी लेकिन सांसद ज्योत्सना महंत ने उन्ही जनता को धोखा देने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने जो वादा किया वो अपने तीन महीनों के कार्यकाल में पुरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आज भाजपा की महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के सभी महिलाओं को 1 हज़ार रुपये प्रत्येक माह दिया जा रहा है, आवास का भी लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है। भाजपा जो कहती है
हर ग्राम पंचायत को 25 लाख देने की घोषणा
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि पाली तानाखार बहुत उपेक्षित रहा, पिछले कई वर्षों में क्षेत्र में काम नही हुआ है। इसलिए मैंने प्रत्येक ग्राम पंचायत को 25 लाख रुपये विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की है। जिससे यहां विकास कार्य को गति मिलेगी। यह क्षेत्र नैसर्गिक दृष्टि से काफी सुंदर है। यहां धार्मिक आस्था के कई केंद्र हैं, हमने अभी मातिन दाई मन्दिर मेव1 करोड़ के विकास कार्यों के लिए राशि आबंटित की है। पर्यटन क्षेत्र को और बढ़ावा देने की आवश्यकता है जिससे लोगों को रोजगार मिल सके, उनका व्यापार बढ़ सके। हम नए तरीके से इस क्षेत्र का विकास करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर रहे उससे साबित होता है कि इतने वोटों सेन।हम यहाँ से हारे थे उससे ज्यादा वोटों से दसZअड्ड्ड्सद्दज़यहां जीतेंगे। कांग्रेस पार्टी ने केवल पांच वर्षों में कमीशन का खेल खेला है। जिससे यहां का विकास नही हो पाया है लेकिन अब 10 प्रतिशत का खेल नही चलेगा। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही सिद्धांत है कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा।
सबसे ज्यादा लीड देने वाले बूथ को मिलेगा 5 लाख
कोरबा लोक सभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने अपने उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करते हुए घोषणा की है कि पाली तानाखार विधानसभा में जिस बूथ से सबसे ज्यादा लीड मिलेगी उस बूथ को 5 लाख रुपये के इनाम से सम्मानित किया जाएगा।
पाली तानाखार विधानसभा के चैतमा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, राम सेवक पैकरा, पूर्व विधायक रामदयाल ऊइके, जिला महामंत्री संजय भावनानी, मण्डल अध्यक्ष रोशन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, प्रकाश चंद जाखड़, संदीप जाखड़, दीपक शर्मा, बृजेश यादव, सुकालूराम प्रजापति तथा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Bureau Chief, Korba)