KORBA: कोरबा के सतरेंगा रिसोर्ट में गुरुवार रात दो भालुओं की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। भालू रिसोर्ट के गार्डन क्षेत्र में घूमते नजर आए। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भालू पास के जंगल से निकलकर रिसोर्ट के गार्डन में पहुंचे। वे काफी देर तक वहां खेलते और घूमते रहे। महिला कर्मचारियों ने बताया कि रिसोर्ट में रात को अक्सर बिजली गुल हो जाती है। इसी दौरान भालू गार्डन में घुस जाते हैं। इस वजह से महिलाएं शाम 6 बजे के बाद गार्डन की सभी गतिविधियां बंद कर देती हैं।

क्षेत्र में भालुओं की संख्या अधिक
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है। जंगली जानवर अक्सर रिसोर्ट और आसपास की बस्तियों में दिखाई देते हैं। पर्यटकों और कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पर्यटकों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो बड़ी घटना हो सकती है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में भालुओं की संख्या अधिक है। वे भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों तक आ जाते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पर्यटकों द्वारा फेंके गए खाने-पीने के सामान की वजह से भी भालू शाम होते ही यहां पहुंच जाते हैं। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

(Bureau Chief, Korba)