Sunday, May 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 22 दिसंबर...

KORBA: जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 22 दिसंबर तक…

  • पहले चरण में 17 और 18 दिसंबर को टीपी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में लगेगा प्रदर्शनी
  • शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने जनमन पत्रिका, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सहित अन्य योजनाओं के पाम्पलेट्स, ब्रोसर का किया जाएगा निशुल्क वितरण

कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य शासन के 4 वर्ष पूरा होने के पर 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में 17 और 18 दिसंबर को दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन सतनाम प्रांगण टीपी नगर( इंदिरा स्टेडियम) के सामने किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी नागरिकों को प्रदान की जाएगी। साथ ही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए जनमन पत्रिका, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, न्याय का नया अध्याय, सेवा जतन सरोकार सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट्स, ब्रोसर का भी नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। दूसरे चरण में 19 दिसंबर को जनपद कार्यालय कटघोरा, 20 को जनपद कार्यालय पाली, 21 को जनपद कार्यालय करतला और 22 दिसंबर को जनपद कार्यालय पोंडी उपरोड़ा में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी स्थल में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण भी शामिल होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular