कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 05 दिसंबर को किया जा रहा है। प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से 03 नियोजकों -श्रमीन टेंलेंट प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, औप्टीवल हेल्थ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और टाटा एआईए लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कोरबा के द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम गु्रप – https://shorturl.at/an8XJ से जुड़ सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण :- फिल्ड टेक्निशियन, फर्माशीस्ट, फिल्ड ऑफिसर, एच आर एक्जीक्यूटिव्ह, बिजनेस एसोसिएट, मैनेजर, लीडर मैनेजर, डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाईजर के रिक्त पदो ंके लिए, आयुसीमा- 18 वर्ष से अधिक एवं योग्यता- 12वीं, आईटीआई ऑल टेक्निशियन ट्रेड, स्नातक, र्फाेसी, एमबीए, कार्यस्थल – कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, वेतनमान रूपये – 15 हजार से 30 हजार तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है।
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों को रोजगार पंजीयन एवं ई.रोजगार पोर्टल (https://erojgar.cg.gov.in/) में इच्छुक पदों पर ऑनलाईन अप्लाई किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक-आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 07759-222069 पर संपर्क किया जा सकता है।

(Bureau Chief, Korba)



