कोरबा (BCC NEWS 24): जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 04 मार्च 2024 को किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में रिलेशनशिप मैनेजर के आईसीआईसीआई बैंक में 30 व एचडीएफसी बैंक में 10 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक वांछनीय है। इसके साथ ही पेट्रो रसायन अभियांत्रिकीय संस्थान (सिपेट) रायपुर अंतर्गत मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर-इजेक्शन मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक एक्सटूशन, मशीन ऑपरेटर-ब्लो मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर-टूल रूम व मशीन ऑपरेटर-प्रोग्रामर सीएनसी मिलिंग के पदों पर 06 माह अवधि का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक 04 मार्च को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)