Monday, December 29, 2025

              कोरबा: हेलीपैड में बर्थडे पार्टी मना रहे नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा, स्कॉर्पियो में केक रखकर तलवार से काटा, जन्मदिन के जश्न में लड़कियां भी शामिल थी; परिजनों को चौकी बुलाया गया 

              कोरबा: शहर के हेलीपैड पर गुरुवार देर रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान युवक और नाबालिग तलवार से केक काटते पकड़े गए। स्कॉर्पियो और अर्टिगा में चल रही इस पार्टी में 8-9 लोग शामिल थे, जिनमें कुछ नाबालिग लड़के-लड़कियां भी थीं। सभी ने स्कॉर्पियो पर केक रखकर तलवार से काटा और जश्न मनाया।

              केक काटने के बाद सभी नाचने-गाने लगे और एक-दूसरे पर केक लगाने लगे। इसी दौरान मानिकपुर चौकी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें देखा और मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। तलवार को अर्टिगा कार के पीछे छिपा दिया गया और युवतियां स्कॉर्पियो में बैठ गईं।

              3 फीट की तलवार बरामद

              पुलिस ने अर्टिगा की तलाशी ली, जिसमें 3 फीट की धारदार तलवार बरामद हुई। पुलिस सभी को मानिकपुर चौकी ले आई और पूछताछ शुरू की। पता चला कि युवक और कुछ नाबालिग जांजगीर-चांपा जिले के चांपा से आए थे। उनमें से एक नाबालिग का जन्मदिन था।

              ड्राइवर ने ऊंची पहुंच का दावा किया

              कोरबा में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से उसकी जान-पहचान थी, जिसके साथ मिलकर वे जन्मदिन मना रहे थे। पूछताछ के दौरान एक वाहन के ड्राइवर ने अपनी ऊंची पहुंच और राजनीतिक नेताओं से पहचान होने का दावा किया।

              परिजनों को बुलाया गया पुलिस चौकी

              कोरबा की रहने वाली नाबालिग लड़कियों के परिजनों से मानिकपुर चौकी पुलिस ने संपर्क किया। उनके परिजनों को चौकी बुलाया गया और नाबालिगों को उनके हवाले कर दिया गया। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि इस मामले में युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

              वाहन पर चालानी कार्रवाई करते हुए तलवार जब्त कर ली गई है। बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने कहा कि परिजनों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर ध्यान देने की अपील की।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय शामिल हुए पेंशनर सम्मेलन में

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पेंशनर्स...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया शुभारंभ

                              सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय...

                              रायपुर : जशपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल

                              मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जिला प्रशासन, एसईसीएल एवं ईडीसीआईएल...

                              Related Articles

                              Popular Categories