KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मुड़ापार क्षेत्र में मारपीट करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार बाइपास पेट्रोल टंकी के पास का है।
वायरल वीडियो में आरोपी सरेआम एक दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे थे। एक दूसरे पर लात घूसे और बेल्ट से मारपीट कर रहे थे। एक युवक को बेहोश होते तक पीटा गया था। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
साइड देने को लेकर गाली-गलौज
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि विष्णु दास और नकुल दास दोनों एक बाइक पर सवार थे। वहीं सिराज अहमद, राहुल कर्ष और दीपक कुमार एक बाइक पर सवार थे। दोनों के बीच साइड देने को लेकर गाली-गलौज हुआ।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।
रेलवे कॉलोनी बस्ती बस्ती से पकड़े गए आरोपी
मानिकपुर चौकी प्रभारी ने कहा कि गाली-गलौज को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे थे। पकड़े गए आरोपी रेलवे कॉलोनी बस्ती और मुड़ापार बस्ती के रहने वाले हैंं। आरोपियों के खिलाफ 151, 107, 116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम सिराज अहमद, राहुल कर्ष, दीपक कुमार, विष्णु दास और नकुल दास है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
(Bureau Chief, Korba)