कोरबा: जिला पुलिस ने 24 अक्टूबर को 38 लाख 24 हजार रुपए की 21,372 लीटर अवैध शराब नष्ट की। इस कार्रवाई में 16,414 लीटर महुआ शराब, 3,415 लीटर देसी शराब और 1,543 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी, जिसे अलग-अलग मामलों में जब्त किया गया था।
यह नष्टीकरण कलेक्टर की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, यह शराब छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 2192 न्यायालय से निराकृत मामलों से संबंधित थी।
इनमें सर्वाधिक 554 मामले पाली थाना, 261 कटघोरा थाना और 225 हरदीबाजार से जुड़े थे, जबकि बाकी मामले जिले के अन्य थानों के थे। इससे पहले जून और अगस्त 2025 में भी कोरबा पुलिस ने लगभग 11,715.67 लीटर महुआ, देसी और विदेशी शराब नष्ट की थी।
652 विसरा मामलों का निपटान
इसके अलावा 852 लावारिस वाहनों की नीलामी और 652 विसरा मामलों का भी विधिवत निपटान किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से थानों में सालों से संग्रहित अनुपयोगी जब्त मदिरा के व्यवस्थित निपटान में सहायता मिली है। पुलिस की ओर से थानों को स्वच्छ, व्यवस्थित और उत्तरदायी बनाए रखने की दिशा में ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


(Bureau Chief, Korba)



