- प्रेक्षक सहित कलेक्टर की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित
कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों को पोलिंग किट का वितरण समय पर सुनिश्चित करने आज कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक द्वय श्री प्रेम सिंह मीणा (आईएएस), श्री कैलाश सुखदेव पगारे, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, नोडल अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, सहायक नोडल अधिकारी श्री विकास चौधरी की उपस्थिति में पोलिंग किट तैयार करने वाले कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किट में निर्धारित सामग्री उपलब्ध हो,ताकि जीरो एरर के साथ मतदान दल रवाना हो सके और मतदान हो। प्रशिक्षण में बताया गया कि सीईओ कार्यालय से प्राप्त पोलिंग किट में किसी प्रकार की सामग्री की कमी तो नहीं है। कर्मचारियों को सभी सामग्री का मिलान करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में अंतिम जाँच 4 मई को करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. बोगी शंकर राव, श्री सुशील गुप्ता आदि उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)