कोरबा (BCC NEWS 24): विश्व एड्स पखवाड़ा के अंतर्गत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय शासकीय बिसाहूदास दास महंत चिकित्सा महाविद्यालय संबध्द इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा में एचआईवी एड्स जागरूकता तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश तथा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा स्वयंसेवकों के रक्त समूह की जांच की गई।
रक्तदान शिविर में रासेयो जिला संगठक तथा महाविद्यालय के रेड रिबन प्रभारी वाय के तिवारी के साथ कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय महाविद्यालय की रासेयो एल्युमिनियम के सचिव विकास नामदेव वरिष्ठ स्वयंसेवक कन्हैया पटेल, सन्नी राव जगताप ,राहुल पूर्ति, विकास पटेल, देवांश कुमार तिवारी सहित 24 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रासेयो की वरिष्ठ स्वयंसेविका कु मुस्कान राजपूत ने भी छात्राओं का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली बार रक्तदान कर रहे स्वयंसेवकों के मन में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां को दूर करने का कार्य किया ।स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आकांक्षा ने कहा कि रक्तदान करने से आप अपने स्वास्थ्य की जांच का लाभ प्राप्त करते हुए तीन लोगों की जान बचा सकते हैं और अपने शरीर में गंभीर बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं, उन्होंने रक्तदान को फिटनेस का उचित माध्यम बताया ।रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर तारूल कर्ष, डॉ राजेश, लैब टेक्नीशियन एस के सिंह, श्रीमती भगवती कोसले, उमा कर्ष, किशोर परामर्श केंद्र की समन्वयक श्रीमती वीणा मिस्त्री, रोहित कश्यप आदि का सक्रिय सहयोग स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।
एचडीएफसी बैंक ने रक्तदाताओं का किया सम्मान
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सेवा से सीखो कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीर में बनने वाले सभी स्वयंसेवकों को एचडीएफसी मुख्य शाखा के प्रबंधक रजनीकांता साहू तथा जूनियर ऑफिसर राजकिशोर बघेल ने उपस्थित होकर सभी रक्तदाताओं के पुण्य कार्यों की प्रशंसा करते हुए एचडीएफसी बैंक की ओर से प्रोटीन शेकर भेंट कर सम्मानित किया व जूस व फल प्रदान किया। रक्तदान शिविर के आयोजन में महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयं सेवक अंजली यादव, पूजा केवट ,धारणा केवट, गौरव पांडेय, रवितेश मरावी, राजेश पटेल, उत्तरा कुमार राठिया, अनिल राठिया, सूरज सिदार, मनीष महंत आदि का सक्रिय योगदान रहा। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने सिकल सेल एनीमिया तथा एचआईवी एड्स की जांच कराने के संबंध में सभी रासेयो स्वयंसेवकों को सक्रिय भूमिका निभाते हुए एम्बेसडर की तरह कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
(Bureau Chief, Korba)