Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बदली जीवन की दिशाः सोलर ऊर्जा से मिली बिजली बिल की चिंता से मुक्ति

              कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुंगाडीह निवासी श्री आकाश कुमार डिक्सेना के परिवार के लिए बिजली का बढ़ता बिल लंबे समय से परेशानी का कारण बना हुआ था। उनके पिता खेती-किसानी से जुड़े किसान हैं और माता गृहिणी हैं। सीमित आय वाले इस परिवार पर हर माह आने वाला अधिक बिजली बिल आर्थिक दबाव पैदा कर रहा था। श्री आकाश कुमार डिक्सेना ने बताया कि जब उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी मिली और यह पता चला कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विशेष सब्सिडी दी जा रही है, तब उन्होंने अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया। बिजली बिल में राहत पाने और भविष्य को सुरक्षित बनाने की सोच के साथ उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम स्थापित कराया।

              उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम लगाने में कुल लगभग 3 लाख 30 हजार रुपये की लागत आई, जिसमें केंद्र सरकार से सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त हुआ। आकाश कुमार का कहना है कि जिस प्रकार बिजली की खपत और बिजली बिल लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सोलर ऊर्जा एक स्थायी और लाभकारी समाधान है। उनका उद्देश्य न केवल वर्तमान बिजली खर्च से राहत पाना था, बल्कि आने वाले समय में भी आर्थिक बचत सुनिश्चित करना था।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को बढ़ावा दिए जाने से प्रेरित होकर उन्होंने विद्युत विभाग से संपर्क किया और सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाया। आज वे न केवल बिजली बिल की चिंता से मुक्त हैं, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।
              श्री आकाश कुमार डिक्सेना का यह अनुभव प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की सफलता का जीवंत उदाहरण है, जो दर्शाता है कि सरकारी योजनाओं का सही उपयोग कर आम नागरिक अपने जीवन में सकारात्मक और स्थायी बदलाव ला सकते हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 5.74 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

                              कवर्धा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातरायपुर:...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से बदली धान खरीदी की तस्वीर

                              सर्वाधिक समर्थन मूल्य से किसान बन रहे आत्मनिर्भरकिसान तुहंर...

                              रायपुर : किसान की आड़ में अवैध धान व्यापार करने वाले को प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ा

                              रायपुर: बस्तर जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के...

                              Related Articles

                              Popular Categories