Monday, October 20, 2025

KORBA : प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ एवं ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ’

  • कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम

कोरबा (BCC NEWS 24): आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ एवं ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम देशभर में एक साथ आयोजित हुआ, इस अवसर पर कोरबा जिले के नवीन सभागार, कलेक्टोरेट परिसर से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जिले के जनप्रतिनिधि, किसान एवं अधिकारीगण शामिल हुए। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता का मूल आधार कृषि है। देश के अन्नदाताओं ने हमेशा राष्ट्र की प्रगति में योगदान दिया है। अब दलहन उत्पादन में भी आत्मनिर्भरता की दिशा में निर्णायक कदम उठाने का समय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की समृद्धि ही भारत के उज्जवल भविष्य की कुंजी है, और सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह योजना किसानों को नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और सरकार द्वारा लगातार किसानों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके पश्चात विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के किसानों को प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की सौगात मिली है। भारत कृषि प्रधान देश है और हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ हैं। 2014 से लगातार मोदी जी किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। अन्न उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर बन चुका है, अब दलहन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। जीएसटी में सुधारों से कृषि यंत्रों में सस्ती दरों का लाभ किसानों को मिल रहा है, जिससे बचत और उत्पादकता दोनों बढ़ी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद कर देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य दे रही है।

विधायक श्री पटेल ने आगे कहा कि पशुपालन और कृषि आधारित उद्योगों के विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और आने वाले वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने उपस्थित सभी किसानों को शुभकामनाएं दिया। इस दौरान कृषि विभाग से सरसों बीज एवं मतस्य विभाग के द्वारा जाल, आइस बाक्स का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग नि शुल्क फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ. पवन सिंह, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, श्री नरेंद्र देवांगन, श्री अशोक चावलानी सहित जिले के अनेक किसान और अधिकारीगण उपस्थित रहे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories