Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने एवं कृषकों को ऑनलाईन अभिभाषण कार्यक्रम का आयोजन कटघोरा के कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया। किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त के तहत 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि सौगात के रूप में सीधे कृषकों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा अंतरित किया गया। कृषि पैरा विस्तार कार्यकर्ता के रूप में कृषि सखी का प्रमाणीकरण कर इस योजना का क्रियान्वयन निम्नवर्गीय कृषकों के हित को ध्यान में रखकर किया गया है। अब तक लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 3.03 लाख करोड़ रूपये से अधिक की राशि अंतरित की गई है। जिससे महिला कृषकों को अपनी छोटी-मोटी आवश्यकताओं के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की आवष्यकता नहीं पड़ रही एवं वे आर्थिक रूप से उन्नत हो रहे हैं।

              योजना के द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाना एवं छोटे किसानों को आर्थिक सहायता, महिला सशक्तिकरण एवं उन्हे लखपति बनाना जैसी अनेक योजनाओं का संचालन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है तथा उनके द्वारा किये गये प्रयास कृषि के क्षेत्र में सराहनीय है, जिसका लाभ वर्तमान में किसानों को मिल रहा है। कार्यक्रम का आयोजन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रेमचंद्र पटेल के मुख्य अतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केन्द्र, कटघोरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस. के. उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री ओ.पी. डिक्सेना विधायक प्रतिनिधि कटघोरा, श्री राजेंद्र टंडन, कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री डी.पी.एस. कंवर, श्री एम.पी.सिंह, एस.ए.डी.ओ. एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कटघोरा के सहायक प्राध्यापक डॉ. विद्यानिधि तथा कार्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, कटघोरा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं कृषकगण उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : कुपोषण पर बड़ी जीत : मासूम रियांश की जिंदगी में लौटी मुस्कान

                              आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य तंत्र और परिवार के समन्वित प्रयासों से...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से आसान हुई धान खरीदी, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

                              सीमांत किसान ज्ञानेश्वर वैष्णव ने पारदर्शी व्यवस्था की सराहना...

                              रायपुर : दिव्यांग नेमी सिंह को उपमुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदान की पेट्रोल चलित स्कूटी

                              रायपुर: उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा की संवेदनशील...

                              Related Articles

                              Popular Categories