कोरबा (BCC NEWS 24): अप्रेन्टिसशिप योजनान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में प्राईम मिनिस्टर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन 11 अगस्त सोमवार को किया जा रहा है। संस्था से प्राप्त जानकारी प्राईम मिनिस्टर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला में जिला अंतर्गत सभी उद्योगों/प्रतिष्ठानों एवं आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम में पंजीयन एवं नियोजन किया जाना है। अप्रेन्टिसशिप मेला में जिला अंतर्गत उद्योग/प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि एवं आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में 11 अगस्त को प्रातः 9 बजे उपस्थित होकर पंजीयन एवं नियोजन की कार्यवाही कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)