Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनाः बचत, सुविधा और स्वच्छ ऊर्जा का संगम

              • ’हर महीने का दो का बिल अब हुआ खत्म, सब कुछ चला सूरज की किरणों से’

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ आज आम नागरिकों तक पहुँच रहा है। यह योजना न केवल बिजली की खपत और खर्च को कम कर रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा की दिशा में भी एक सशक्त कदम साबित हो रही है। इसी योजना से प्रेरित होकर कोरबा जिले के श्री टेकराम मरावी ने अपने घर को सौर ऊर्जा से रोशन करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की। श्री मरावी, जो कि सीएसईबी में कर्मचारी हैं, ने इस साल 2025 में अपने घर पत्थरीपारा, सीएसईबी कॉलोनी, इंदिरा चौक, कोरबा में 03 किलोवाट का सौर संयंत्र स्थापित किया। श्री टेकराम मरावी को योजना की जानकारी समाचार माध्यमों तथा अपने निजी परिवारजनों से प्राप्त हुई। योजना की विस्तृत जानकारी लेने और इसके लाभों को समझने के बाद उन्होंने इसमें शामिल होने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि यह योजना लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

              सौर संयंत्र लगाने में आने वाले कुल खर्च का बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी से पूरा हुआ। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत श्री मरावी को रूपये 78 हजार की सब्सिडी प्राप्त हुई। इस आर्थिक सहयोग ने उनके निर्णय को और आसान बना दिया और उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत भी मिली। सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से पहले श्री टेकराम मरावी को हर महीने रूपये 1500 दो हजार तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था। लेकिन अब सौर ऊर्जा संयंत्र से पूरे घर की जरूरतें पूरी हो रही हैं और उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। घर के सभी घरेलू उपकरण जैसे पंखे, फ्रिज, टीवी, कूलर, वॉशिंग मशीन और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएँ अब सौर ऊर्जा से संचालित हो रही हैं। श्री मरावी बताते हैं कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना एक क्रांतिकारी पहल है, जिसने उनके जीवन में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने इसे बहुत अच्छा और बेहतरीन अनुभव बताया और कहा कि यह योजना हर घर के लिए अत्यंत लाभकारी है।

              उनका कहना है कि इससे न केवल आर्थिक बचत हो रही है, बल्कि भविष्य में ऊर्जा की स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान मिल रहा है। अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। उनका मानना है कि यदि हर घर इस दिशा में कदम बढ़ाए, तो देश बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकता है और प्रदूषण जैसी समस्याओं से भी काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि “ सरकार की इस पहल ने आम नागरिकों को राहत देने के साथ ही उन्हें नई दिशा दिखाई है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की वजह से अब उनका घर हर दिन सूरज की किरणों से ऊर्जा प्राप्त कर रोशन हो रहा है और वे खुद को ऊर्जा आत्मनिर्भर महसूस कर रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories