Wednesday, June 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : जनता का विश्वास कमजोर नहीं होने दिया जाएगा : सांसद

KORBA : जनता का विश्वास कमजोर नहीं होने दिया जाएगा : सांसद

  • महंत परिवार से नाता चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी : डॉ. महंत
  • एमसीबी जिले के क्षेत्रों में आभार जताने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष व सांसद

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने सोमवार को मनेन्द्रगढ़-सोनहत-भरतपुर जिला के संस्कृति भवन मनेंद्रगढ़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव में जीत के लिए सबका आभार जताया। उन्होंने मनेन्द्रगढ़ के साथ-साथ नागपुर, चिरमिरी, खडग़वां रेस्ट हाऊस और बैकुण्ठपुर में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर क्षेत्रवासियों व मतदाताओं तथा कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उपस्थित कांग्रेसजनों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के द्वारा डॉ. महंत एवं सांसद का आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डॉ. महंत ने कहा कि मैं हमेशा हर चुनाव अपने संगठन के माध्यम से लड़ता आया हूं। इस बार अपने साथियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। बूथ पर बूथ के कार्यकर्ताओं ने जो पसीना बहाया, उनके पसीने की हर बूंद से विजयश्री प्राप्त हुई है और मैं उन सबका आभारी हूं। महंत परिवार का नाता सिर्फ चुनाव तक ही नहीं बल्कि चुनाव के पहले और चुनाव के बाद भी एक परिवार की तरह सबके साथ रहा है और आगे भी रहेगा। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कांग्रेस के सभी लोग एक परिवार की तरह हैं और वक्त आने पर एक साथ मिलकर, संगठित होकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों का स्नेह और आशीर्वाद सदैव मिलता रहा है। दूसरी बार भी जनता ने चुनकर भरोसा जताया है तो यह विश्वास कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। क्षेत्रवासियों की मांगों और विकास के मुद्दों पर राजनीति से परे हटकर व सबको साथ लेकर कार्य किए जाएंगे। इन अवसरों पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य जन व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular