- नगर निगम कोरबा क्षेत्र में विगत 27 जुलाई से निर्धारित वार्डो में लगाए जा रहे शिविर
- स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट मरम्मत, पेयजल, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि से जुड़ी शिकायतों का तत्काल हो रहा निराकरण
कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत आज 05 वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया गया, शिविरों में काफी संख्या में संबंधित वार्डवासियों ने पहुंचकर विभिन्न सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो के संबंध में अपनी शिकायतें, मांग संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। शिविरों के दौरान साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट मरम्मत, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया, वहीं अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने शिविरों का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियो को दिए। इस मौके पर उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी व पवन वर्मा भी उपस्थित थे।
राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत विगत 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाडे़ का आयोजन करते हुए शिविर लगाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज वार्ड क्र. 09 भिलाईखुर्द क्र. 01, वार्ड क्र. 13 टी.पी.नगर, वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा, वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर, वार्ड क्र. 49 लाटा में शिविर आयोजित किए गए। आज पथर्रीपारा में आयोजित शिविर में निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने पहुंचकर शिविरों का निरीक्षण किया, वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा, विभिन्न मांग, शिकायत व समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली तथा निराकरण के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
वार्ड पार्षदों ने शिविर संचालन में दी सहभागिता- आज आयोजित शिविरों के दौरान वार्ड पार्षदों ने शिविरों में पहुंचकर अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता प्रदान की, इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य कृपाराम साहू, रोपा तिर्की, पार्षद रितु चौरसिया, रूप सिंह गोंड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर के साथा-साथ उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी व पवन वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, एम.एन.सरकार, अखिलेश शुक्ला, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, लीलाधर पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी आदि ने सक्रिय रहकर शिविरों का कुशलतापूर्वक संचालन कराया।
सोमवार को इन वार्डो में लगेंगे शिविर- सोमवार 05 अगस्त को निगम के वार्ड क्र. 01 दलिया गोदाम, वार्ड क्र. 29 सामुदायिक भवन पोड़ीबहार, वार्ड क्र. 41 कांजी हाउस, वार्ड क्र. 50 प्रेमनगर सामुदायिक शेड में शिविर लगाए जाएंगे।
(Bureau Chief, Korba)