Friday, March 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जनसंपर्क के अधिकारी-कर्मचारी हुए...

कोरबा: शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जनसंपर्क के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित…

कोरबा (BCC NEWS 24): गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिले में शासकीय सेवाओं में विशिष्ट कार्य करते हुए विभागीय सफलता और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मुख्य अतिथि श्री लखन लाल देवांगन वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन ने जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी श्री सुरजीत सिंह चौहान को शासकीय योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार करने, अवकाश दिनों में भी कार्यों में निरंतर योगदान देने पर पुरस्कृत किया। इसी तरह जनसंपर्क कार्यालय कोरबा में पदस्थ चौकीदार श्री बसंत लाल साहू और वाहन चालक श्री नंद कुमार सूर्यवंशी को विभागीय दायित्वों का बहुत जिम्मेदारी निर्वहन करने और अवकाश दिनों में लगातार कार्य करने पर विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्यों पर डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप संचालक श्री मोहन सिंह कंवर, सुश्री जुली तिर्की सहायक संचालक जिला पंचायत, जिला कोषालय के सहायक ग्रेड-2 श्री उमेश कुमार महंत, सहायक ग्रेड-3 श्री महेश कुमार कोसले आदि को पुरस्कृत किया गया।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular