KORBA: कोरबा में DSPM प्लांट में तैनात महिला सैनिक की स्कूटी के नीचे विशालकाय अजगर बैठा था, जिसको महिला सैनिक देख नहीं पाई और उस पर पैर पड़ गया। इससे अजगर भड़क गया। आनन-फानन में स्नैक कैचर को सूचना दी गई, जिसने आकर रेस्क्यू किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, सुबह सुरक्षा में तैनात महिला सैनिक अपना स्कूटी खड़ी कर के ड्यूटी कर ही रही थीं। आचनक कहीं से 9 फीट का अजगर स्कूटी के नीचे आकर बैठ गया, जिसे देखकर महिला सैनिक डर गई। अजगर को बैठे देखते ही हाथ पैर फूल गए।
स्कूटी के नीचे आ गया अजगर ।
रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी जानकारी
इस दौरान प्रमोद यादव सुरक्षा सैनिक ने इसकी जानकारी फौरन वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी, जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही, तब तक सांप पर नज़र बनाए रखने की बात कही, फिर थोड़ी देर बाद डीएसपीएम प्लांट पहुंचे।
अजगर को झोले में भरकर जंगल में छोड़ा गया।
9 फीट के अजगर को पकड़ा गया
स्कूटी के नीचे बैठे अजगर को बड़ी सावधानी से रेस्क्यू करना प्रारंभ किया, लेकिन अजगर को खतरा महसूस होने पर लगातार हमला करने लगा। आखिरकार विशालकाय 9 फीट के अजगर को काले कलर के बैग में बड़ी सूझ-बूझ से डाला और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया।
इस दौरान महिला सैनिक पद्ममनी कुमारी कंवर ने और उनकी टीम ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अजगर को जंगल में छोड़ा गया
इस दौरान महिला सैनिक पद्ममनी कुमारी कंवर ने और उनकी टीम ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही वन विभाग को जानकारी देने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
(Bureau Chief, Korba)