कोरबा (BCC NEWS 24): कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के एनएसएस के स्वयंसेवक राहुल पूर्ति का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 के लिए हुआ है l स्वयंसेवक ने 10 से 19 नवंबर बी.ई.टी. पटना में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर का प्रतिनिधित्व किया था। महाविद्यालय में विनम्र तथा सक्रिय स्वयंसेवक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले राहुल पूर्ति नशा मुक्ति, स्वच्छता ही सेवा, पोषण अभियान तथा अमृत वाटिका भादा में नियमित तौर पर अपनी सेवाएं देते हैं। जिला स्तरीय संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर चैतुरगढ़ में विद्यालय व महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को ड्रिल पीटी , परेड सीखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था
गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होने पर अटल बिहारी वाजपेयी के कुलपति अचार्य डॉ अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद स्वयंसेवक को प्रदान किया है l महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष श्री किशोर शर्मा, प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय ने राहुल पूर्ति को बुके, डायरी तथा पेन भेटकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया व स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधीक्षक गोपाल शर्मा लेखापाल, अशोक सोनी वरिष्ठ स्वयंसेवक वर्णित सीमा बखला, सन्नी राव जगताप, चमन पटेल , अंजलि यादव ,धारना केवट, तेजस बंजारे आदि उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों तथा विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रम अधिकारियों ने भी राहुल पूर्ति के गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन होने पर उसे शुभकामनाएं दिया है l गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के लिए चयनित चार छात्र एवं छात्रा में से कोरबा जिले के एक छात्र राहुल पूर्ति तथा शासकीय ईवीपीजी कॉलेज की छात्रा कु सुषमा बंजारे शामिल है। दोनों स्वयंसेवक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कु सुषमा बंजारे के चयनित होने पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेणु बाला शर्मा, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी एल साय, कार्यक्रम अधिकारी अजय पटेल व मधु कंवर ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रदान की है। राहुल पूर्ति के पिता श्री मथुरा पूर्ति जीटीपी कंपनी में कर्मचारी है तथा सुषमा बंजारे के पिता श्री बुधारू राम बंजारे ग्राम मोहरिया मुड़ा के किसान है l
(Bureau Chief, Korba)