Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : रेलवे प्रशासन लीज पर देने जा रहा है पार्सल बोगी,...

              कोरबा : रेलवे प्रशासन लीज पर देने जा रहा है पार्सल बोगी, शिवनाथ व यशवंतपुर समेत 10 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल, 31 को होगी प्रक्रिया

              कोरबा: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के सामानों को ट्रेनों के माध्यम से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन भेजने के लिए पार्सल बोगी अथवा एसएलआर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेलवे की पार्सल सेवा छोटे व्यापारियों व यात्रियों की माल ढुलाई का एकमात्र सुविधाजनक साधन है।

              इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए छोटे- बड़े व्यापारियों को प्रतिस्पर्धी दर के साथ सुरक्षित पार्सल- माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मंडल से चलने वाली 10 ट्रेनों के 19 पार्सल बोगी (एसएलआर) को लीज पर देने के लिए आइआरईपीएल की वेबसाइट पर ई-निविदा जारी की गई है।

              आबंटन प्रक्रिया के तारीख में परिवर्तन

              पार्सल बोगी लीज आबंटन की प्रक्रिया 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से की जानी थी, जिसे तकनीकी कारणों से स्थगित करते हुए अब 31 जुलाई को सुबह 11.30 बजे किए जाने का निर्णय लिया गया है।

              वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि मंडल से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस, 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 22407 अंबिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों के 19 पार्सल बोगी को लीज पर दिया जाना है।

              चूंकि लीज होल्डर को गाड़ी के प्रारंभिक स्टेशन के साथ यात्रा मार्ग के सभी पार्सल आधारित स्टेशनों में पार्सल लोडिंग-अनलोडिंग की सुविधा भी प्राप्त होती है, इसलिए यह लीज होल्डरों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular