Thursday, October 9, 2025

कोरबा: रेलवे प्रशासन ने स्टेशन मास्टर समेत 2 अधिकारी को किया सस्पेंड, स्टेशन के बजाय कोयला साइडिंग में घुसी मेमू लोकल; यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी, एक घंटे रहें परेशान

कोरबा: जिले में मेमू लोकल ट्रेन यात्रियों को लेकर स्टेशन के बजाय गेवरा कोयला साइडिंग में घुस गई। मेमू में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। एक घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-कोरबा मेमू गलत सिग्नल के कारण कोयला खदान में पहुंच गई।

हालांकि, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई। रेलवे ने काम में लापरवाही बरतने के कारण स्टेशन मास्टर समेत 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

मेमू लोकल स्टेशन के बजाय गेवरा कोयला साइडिंग में घुस गई।

मेमू लोकल स्टेशन के बजाय गेवरा कोयला साइडिंग में घुस गई।

घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोकल कोयला साइडिंग में खड़ी है।

घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोकल कोयला साइडिंग में खड़ी है।

स्टेशन के बजाय कोयला साइडिंग में घुसी ट्रेन

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे बिलासपुर से रवाना हुई मेमू लोकल ट्रेन करीब 11:30 बजे कोरबा पहुंची और गेवरा रोड के लिए रवाना हुई। गेवरा से यह ट्रेन 1:10 बजे कोरबा पहुंचती है और 2:30 बजे बिलासपुर के लिए निकलती है।

यात्रियों से भरी यह ट्रेन गेवरा रोड स्टेशन के बजाय रेलवे के कमका साइडिंग (न्यू कुसमुंडा कोल लोडिंग पॉइंट) में घुस गई। वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में ट्रेन को कोयला साइडिंग में खड़ी देखा जा सकता है।

करीब एक घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति रही।

करीब एक घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति रही।

एक घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही

चारों ओर कोयला और मालगाड़ी खड़ी थी, जिसे देखकर यात्री भी असमंजस में पड़ गए। करीब एक घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। विभाग को जैसे ही जानकारी मिली विभाग ने तुरंत ट्रेन को कोरबा वापस बुलाने के निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार, लाइन क्लीयरेंस में हुई तकनीकी त्रुटि के कारण यह घटना घटी। कोरबा और गेवरा स्टेशन के बीच स्थित न्यू कुसमुंडा साइडिंग में 11 रेल लाइनें हैं, जहां से कोयला लोडिंग की प्रक्रिया चलती है। ट्रेन के अचानक इस साइडिंग में प्रवेश करने से रेलवे अधिकारियों में गुस्सा है।

स्टेशन मास्टर समेत 2 पर एक्शन

इस गंभीर लापरवाही के लिए रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोरबा रेलवे के स्टेशन मास्टर और एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। स्टेशन मास्टर का नाम SK जायसवाल बताया जा रहा है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories