Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजपूत क्षत्रिय समाज को मिली सामुदायिक भवन, जिम हाल की सौगात...

कोरबा: राजपूत क्षत्रिय समाज को मिली सामुदायिक भवन, जिम हाल की सौगात…

  • राजस्व मंत्री एवं कोरबा सांसद ने किया विधायक मद से नवनिर्मित भवन-हाल का लोकार्पण

कोरबा (BCC NEWS 24): राजपूत क्षत्रिय समाज को सामुदायिक भवन व जिम हाल की सौगात प्राप्त हुई है। शनिवार को राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के गेस्ट आफ आनर में उक्त सामुदायिक भवन-जिम हाल का लोकार्पण  उनके करकमलों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से वार्ड क्र. 25 अंतर्गत गजानंन सांई मंदिर के समीप स्थित क्षत्रिय राजपूत समाज के बगल में 14 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है व जिम हाल बनाया गया है। शनिवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत के गेस्ट आफ आनर में उक्त नवनिर्मित भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित राजपूत क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी व सदस्यों तथा अन्य नागरिकों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मेरे द्वारा पूर्व में लिए गए संकल्प के अनुरूप कोरबा के सभी समाजों के लिए भवनों का निर्माण किया जा चुका है, अब इन भवनों में आवश्यकतानुसार विस्तार का कार्य भी हो रहा है। उन्होने कहा कि हम जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं, आमजन के सुख-दुख में साथ खड़े रहना, उनकी सार्वजनिक, सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करना तथा जनताजनार्दन की सेवा के लिए तत्पर रहना हमारा प्रथम दायित्व बनता है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि मैं कोरबा के विकास के लिए तथा यहॉं पर निवास कर रहे सभी समाज के लोगों की प्रगति के लिए संघर्षरत रहा हूॅं तथा आगे भी उनके हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित रहूॅंगा, यह मेरा दृढ़संकल्प  है।

सभी समाज की प्रगति, हमारा संकल्प – इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी समाज के लोगों की प्रगति हों, समाज आगे बढे़, इसके लिए हम दृढ़संकल्पित हैं। समाज संगठित रहें तथा एकजुट होकर कार्य करें तभी प्रदेश व देश का वास्तविक विकास संभव होता है। उन्होने आगे कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं उनकी टीम कोरबा के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है, जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूॅं तथा विश्वास रखती हूॅं कि विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी, लोगों की समस्याएं दूर होती रहेंगी, उनकी विकास संबंधी आवश्यकताएं पूरी होंगी। इस मौके पर सांसद श्रीमती महंत ने राजपूत क्षत्रिय समाज के पूर्व निर्मित भवन के ऊपरी तल के निर्माण हेतु अनुदान प्रदान करने की घोषणा भी की।

राजस्व मंत्री व सांसद का लगातार मार्गदर्शन – इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का कोरबा के विकास के लिए लगातार मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा इसी की बदौलत निगम के सभी वार्ड व बस्तियों में निरंतर कार्य कराए जा रहे हैं, लोगों की समस्याएं दूर की जा रही हैं।

जब भी मांगा अवश्य मिला – इस अवसर पर राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से हमने विकास संबंधी जो भी मांग की, वह उनके द्वारा अवश्य पूरी की गई है। उन्होने बताया कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अब तक राजपूत क्षत्रिय समाज के भवन निर्माण हेतु 35 लाख रूपये की सहायता प्रदान की है, जिसके लिए मैं समाज की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूॅं, आभार व्यक्त करता हॅू।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी, सूरज महंत, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, अमरजीत सिंह, फूलचंद सोनवानी, प्रदीप जायसवाल, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, एल्डरमेन आरिफ खान व अभिनव तिवारी, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर व डॉ.मनहरण लाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, समाज के अध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, संरक्षक उमाशंकर सिंह, आर.के.सिंह, आर.एस.भदौरिया, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, अंजना सिंह, कुंजबिहारी साहू, शैलेष सोमवंशी, बलदेव सिंह, छन्नू सिंह, नूतन सिंह ठाकुर, श्रेष्ठ सिंह ठाकुर, रघुराज सिंह, अनुरिूद्ध सिंह, विजय सिंह, सुरेश अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, माया सिंह, किरण सिंह, मनीषा सिंह, अंजूसिंह सोमवंशी, रीना सिंह, सुधा सिंह, रेणु सिंह आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular