Tuesday, January 13, 2026

              KORBA : स्कूल के छात्र-छात्राओं के मध्य नशा के दुष्प्रभाव एवं उसके रोकथाम के विषय पर रैली

              कोरबा (BCC NEWS 24): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम/योजना ;डॉनद्ध ड्रग अवरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया स्कीम 2025 दिनांक 05 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 के तहत एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुरूप व राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) के उपलक्ष्य में साप्ताहिक शिविर के अंतर्गत  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशे के दष्प्रभाव से बचने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु नशामुक्ति अभियान के तहत् शासकीय उ.मा.वि.पी.डब्लू डी. रामपूर स्कूल, सेजेस स्कूल पोड़ीबहार व निर्मला उ.मा.वि. कोसाबाड़ी कोरबा के स्कूली बच्चों के माध्यम से रैली का आयोजन 09 जनवरी 2026 को जिला न्यायालय परिसर कोरबा में किया गया।

              उक्त रैली को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर जिला न्यायालय प्रांगण से रवाना किया गया। उक्त अवसर पर जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण,  जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तागण, शासकीय अभिभाषकगण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल के अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग व स्कूलों के शिक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, पैरालीगल वालिण्टियर्स उपस्थित रहें। बच्चों द्वारा स्लोगन के माध्यम से “नशा छोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो” को उच्चारित करते हुए आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। उक्त रैली न्यायालय प्रांगण से कोसाबाड़ी होते हुए सुभाष चौक से विद्युत गृह स्कूल से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में रैली का समापन किया गया।


                              Hot this week

                              KORBA : आरएएमपी योजना के तहत जेम पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला व्यापार...

                              Related Articles

                              Popular Categories