कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल में रिक्त पदों पर मेरिट सूची के अनुसार भर्ती प्रक्रिया संपादित की जाएगी। इसके लिए 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक अभिलेख सत्यापन और साक्षात्कार का आयोजन स्वामी आत्मानंद विद्यालय एनसीडीसी कोरबा में किया जाएगा। व्याख्याता, शिक्षक कंप्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला सहायक, प्रधान पाठक, सहायक ग्रेड के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री तामेश्वर उपाध्याय द्वारा बताया गया है कि पदवार/ विषयवार दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार 6 अक्टूबर 2025 से आयोजित की जाएगी। 6 अक्टूबर को व्याख्याता भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान तथा गणित विषय 7 अक्टूबर 2025 को शिक्षक विज्ञान, अंग्रेजी,कला, गणित, कंप्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल पद हेतु अभिलेख सत्यापन और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। 8 अक्टूबर को प्रयोगशाला सहायक, प्रधान पाठक-प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक-माध्यमिक शाला का और 9 अक्टूबर को सहायक ग्रेड दो और सहायक ग्रेड 3 का अभिलेख सत्यापन और साक्षात्कार होगा। सभी पदों हेतु अभिलेख सत्यापन का समय सुबह 9ः00 बजे से 11ः00 तक तथा साक्षात्कार की प्रक्रिया सुबह 11ः30 बजे से प्रारंभ होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (मो 8305773677) से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिलेख सत्यापन /साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि / समय में परिवर्तन का कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नीचे लिखे निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर ले एवं आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय एन. सी. डी. सी. कोरबा में उपस्थित होवे ।हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, अन्य व्यवसायिक योग्यता, टी.ई.टी. मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र ( यदि कोई हो तो) की मूल प्रति एवं 02 सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न प्रारूप के साथ लायें। अभ्यर्थी अपना दो नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से साथ लायें। अभ्यर्थी अपने पहचान सत्यापन हेतु किसी भी शासकीय विभाग / संस्था द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाईसेंस आधार कार्ड पेन कार्ड आदि में से कोई भी एक पहचान पत्र की मूल प्रति एवं 02 सेट छायाप्रति स्वप्रमाणिक कर साथ लाये। यह स्पष्ट किया जाता है कि दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने वाले आवेदकों को चयन के लिए अनर्ह माना जायेगा तथा निर्धारित तिथि में दस्तावेजो के सत्यापन / साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को पुन कोई भी अवसर प्रदान नही किया जावेगा।
यदि आप संबंधित जानकारी (जो लागू होता है) के साथ उपस्थित नहीं होते हैं तो आपको साक्षात्कार से वंचित किया जावेगा तथा आप उक्त पद हेतु वास्तव में सभी आवश्यक शर्तों की पूर्ति करते है अथवा नहीं के निर्धारण करने का अधिकार चयन समिति का होगा एवं इस संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा । केवल अभिलेख सत्यापन एवं साक्षात्कार की सूची में नाम होने या इस पत्र द्वारा साक्षात्कार परीक्षा हेतु आहुत किये जाने मात्र के आधार पर अभ्यर्थी का आवेदित पद पर चयन एवं नियुक्ति का कोई दावा मान्य नही होगा। उत्कृष्ट विद्यालय हेतु आवेदित पद पर कार्य करने हेतु चयन समिति द्वारा उपयुक्त पाये जाने पर ही अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा। यदि समिति किसी विज्ञापित पद के लिए समस्त अभ्यर्थियों को अनुपयुक्त पाती है, तो चयन प्रकिया पुनः किया जायेगा । दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार परिसर में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य के लिए प्रवेश निषेध है।

(Bureau Chief, Korba)