Tuesday, October 21, 2025

कोरबा : शहर की उखड़ी सड़कों का मरम्मत कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ

  • आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने पूर्व में ही मरम्मत कार्यो का वर्क आर्डर जारी कर बरसात खत्म होते ही कार्य प्रारंभ करने के दिए हैं निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम केरबा द्वारा शहर की उखड़ी व जीर्ण-शीर्ण डामरीकृत सड़कों की मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग का कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने इन सड़कों के मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग कार्यो हेतु नियमानुसार आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराकर क्रमशः 29 अगस्त एवं 10 सितम्बर को वर्क आर्डर जारी कर, बरसात खत्म होते ही तत्काल उक्त कार्यो को प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अभियंताओं व कार्य एजेंसी को दिए थे, चूंकि बरसात अब समाप्ति की ओर है, अतः जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा।

यहॉं उल्लेखनीय है कि शहर की अनेक प्रमुख डामरीकृत सड़कें बरसात के दौरान उखड़ गई थी, सड़कों के उखड़ जाने व जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हो जाने के कारण आमनागरिकों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा, किन्तु बरसात में सड़कों के डामरीकरण से जुडे़ कार्य कराना संभव नहीं होता, साथ ही शासन का नियम भी है कि डामरीकरण संबंधी कार्य बरसात समाप्त होने के पश्चात ही कराए जा सकते हैं। निगम द्वारा इन सड़कों की मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग कार्यो हेतु समस्त आवश्यक औपचारिकताएं पूर्व में ही पूर्ण कर ली गई थी, ताकि जैसे ही बरसात समाप्त हो, मरम्मत कार्य प्रारंभ किए जा सके, अब चूंकि वर्षा ऋतु समाप्त होने की ओर है, अतः शीघ्र ही सड़कों की मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।

इन सड़कों की मरम्मत हेतु कार्यादेश जारी 

निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा क्रमशः 29 अगस्त एवं 10 सितम्बर को शहर की जिन सड़कों की मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग कार्यो हेतु वर्क आर्डर जारी किए गए हैं, उनमें आई.टी.आई.चौक से अंधरीकछार स्कूल तक डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, अंधरीकछार स्कूल से जैन मंदिर तक डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, शास्त्री चौक से आई.टी.आई.चौक तक डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, घंटाघर चौक से सुभाष चौक तक डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, सुभाष चौक से शास्त्री चौक तक लेफ्ट साईट डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, सुनालिया चौक से टी.पी.नगर चौक तक बी.टी. सड़क का पेंच रिपेयरिंग कार्य, गुलाटी इलेक्ट्रानिक्स से सुनालिया ब्रिज तक बी.टी.सड़क का पेंच रिपेयरिंग कार्य, टी.पी.नगर चौक से सी.एस.ई.बी. चौक तक बी.टी. सड़क का पेंच रिपेयरिंग कार्य तथा सी.एस.ई.बी.चौक से गुलाटी इलेक्ट्रानिक्स तक बी.टी. सड़क का पेंय रिपेयरिंग कार्य आदि कार्य शामिल है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories