Saturday, January 11, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : शहर के डामरीकृत मुख्य मार्गो का मरम्मत कार्य शुरू महापौर...

                  KORBA : शहर के डामरीकृत मुख्य मार्गो का मरम्मत कार्य शुरू महापौर ने किया सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण

                  • मरम्मत का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के दिए निर्देश

                  कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर की जीर्ण-शीर्ण डामरीकृत सड़कों का कराए जा रहे मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्य का परीक्षण करते हुए गुणवत्ता को देखा, उन्होने मरम्मत कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ कराए जाने के निर्देश निगम के अभियंताओं एवं कार्य एजेंसी को दिए। इस मौके पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, प्रदीप जायसवाल, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद रवि चंदेल, मुकेश राठौर, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता एन.के.नाथ, सहा.अभियंता पीयूष राजपूत आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

                  यहॉं उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वर्तमान में शहर की जीर्ण-शीर्ण डामरीकृत सड़कों की मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग का कार्य एजेंसी के माध्यम से कराया जा रहा है, शहर की जिन सड़कों की मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जाना हैं, उनमें आई.टी.आई.चौक से अंधरीकछार स्कूल तक डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, अंधरीकछार स्कूल से जैन मंदिर तक डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, शास्त्री चौक से आई.टी.आई.चौक तक डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, घंटाघर चौक से सुभाष चौक तक डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, सुभाष चौक से शास्त्री चौक तक लेफ्ट साईट डामरीकृत सड़क मरम्मत कार्य, सुनालिया चौक से टी.पी.नगर चौक तक बी.टी. सड़क का पेंच रिपेयरिंग कार्य, गुलाटी इलेक्ट्रानिक्स से सुनालिया ब्रिज तक बी.टी.सड़क का पेंच रिपेयरिंग कार्य, टी.पी.नगर चौक से सी.एस.ई.बी. चौक तक बी.टी. सड़क का पेंच रिपेयरिंग कार्य तथा सी.एस.ई.बी.चौक से गुलाटी इलेक्ट्रानिक्स तक बी.टी. सड़क का पेंच रिपेयरिंग कार्य आदि कार्य शामिल है। आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने व्ही.आई.पी. रोड में आई.टी.आई.टी. चौक से अंधरीकछार स्कूल तक किए जा रहे डामरीकृत सड़क के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया, कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा पूरी गुणवत्ता के साथ मरम्मत व पेंच रिपेयरिंग का कार्य किए जाने के निर्देश अभियंताओं व कार्य एजेंसी को दिए। 




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular