Thursday, November 13, 2025

              कोरबा: रिटायर्ड ASI के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मृतक की होने वाली थी शादी, परिवार सदमे में

              कोरबा: जिले में एक रिटायर्ड ASI के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 10 नवंबर की शाम प्रगति नगर कॉलोनी स्थित आवास (क्रमांक MQ-834) में फणीभूषण ध्रुव उर्फ दादू (32 साल) की फंदे से लटकती लाश मिली। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

              पुलिस को उसके कमरे से शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी मिली हैं। फणीभूषण के पिता कलम सिंह ध्रुव सहायक उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उसका भाई लक्ष्मी नारायण ध्रुव कोरबा पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है घर में फणीभूषण की शादी को लेकर बात भी चल रही थी।

              पुलिस की मौजूदगी में शव नीचे उतारा

              जानकारी के अनुसार, फणीभूषण निजी कंपनी में जॉब कर रहा था। 10 नवंबर को वह अपने कमरे में अकेला था। जब काफी समय तक वह बाहर नहीं आया, तो परिजनों और पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

              सूचना मिलते ही दीपका पुलिस बल और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा की कार्यवाही शुरू की।

              शादी की तैयारियां चल रही थी

              फणीभूषण द्वारा यह कदम उठाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों के अनुसार, उसकी शादी नहीं हुई थी और विवाह की तैयारियां चल रही थीं। इस घटना से परिवार सदमे में है।

              घटना की जानकारी मिलने पर कॉलोनीवासी और मृतक के शुभचिंतक भी मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। अगले दिन पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार उसके गृह ग्राम लालपुर लोरमी में किया गया।

              आत्महत्या के वास्तविक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। दीपका पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              KORBA : पटवारी गोविन्द राम कंवर निलंबित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा...

                              रायपुर : दिव्यांग मनोज को मिला नया सहारा

                              संपर्क केंद्र की संवेदनशीलता से बदली जिंदगीरायपुर: बलौदाबाजार जिला...

                              Related Articles

                              Popular Categories