कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 32 रिस्दी में 14.48 लाख रूपये से निर्मित सामुदायिक भवन का कल राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत के गेस्ट ऑफ ऑनर में महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में संध्या 04ः00 बजे लोकार्पण किया जायेगा। उक्त सामुदायिक भवन के लोकार्पण के बाद आसपास के लोगों एवं वार्डवासियों के लिए किसी भी बड़े काम या सार्वजनिक काम के लिए एक सर्वसुविधायुक्त भवन मिलेगा। विधायक मद से वार्ड क्र. 32 निर्मला सीबीएसई स्कूल के आगे रिस्दी में निर्माण कराया गया है। इस कार्यक्रम में सभापति श्याम सुंदर सोनी, पार्षदगण-सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, संतोष राठौर, श्रीमती सुनीता राठौर, प्रदीप राय जायसवाल, पालू राम साहू, सुखसागर निर्मलकर, अनुज जायसवाल, अजय गोंड़, एल्डरमेन-रूपा मिश्रा, आरीफ खान, अभिनय तिवारी एवं बर्नार्ड जोसेफ रोडिग्स, रॉबर्ट मॉरिस पॉल, ग्रेडिन गैलियर के विशिष्ठ आतित्थ्य में सम्पन्न होगा।