Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री ने किया वार्ड क्र. 25 व 26 में विभिन्न...

कोरबा: राजस्व मंत्री ने किया वार्ड क्र. 25 व 26 में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन…

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 25 व 26 में 23.77 लाख रूपये के नए विकास कार्य किए जाएंगे। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने चौहान समाज के सामुदायिक भवन एवं राजवाडे़ (कुर्मी) समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयंिसंह अग्रवाल ने कहा कि जो हमारी सोच है, मंशा है, हर समाज के लिये हमने सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है, आज वार्ड क्र. 26 मुड़ापार में सामुदायिक भवन चौहान समाज के लिये भूमिपूजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यो हेतु सभी समाजों के उनके स्वयं के सामुदायिक भवन हो, यह मेरा विचार है कि कोरबा में मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सभी समाजों का स्वयं के सामुदायिक भवन व सांस्कृतिक भवन हों। यदि आप लोगों का पुनः आशीर्वाद मिला तो आने वाले समय में हर समाज के लिये सर्वसुविधायुक्त मंगल या सामुदायिक भवन का निर्माण करायेगे, जिसका सभी लोग लाभ ले सकेंगे।

भूमिपूजन कार्यक्रम में सभापति श्री श्यामसुंद सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती सपना चौहान, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, एल्डरमेन आरिफ खान, अभिनव तिवारी, चौहान समाज से जीवनलाल चौहान, जसवंत चौहान, शिवकुमार चौहान, रामकृष्ण चौहान, पारस चौहान, बंशीलाल चौहान, किशन चौहान, रथलाल चौहान, नवधालाल चौहान, मंगल सिंह चौहान, फूलसाय चौहान, दशाराम चौहान, अगरदास चौहान, धरमपाल चौहान, छेदीलाल चौहान, राजेश यादव, राजवाडे़ समाज से भोजराम राजवाडे़, भगवती राजवाडे, कृपासिंह राजवाडे़, हरनारायण राजवाडे़, बलीराम, सत्यनारायण, रामचद, रोहित, सुखसेन, रामेश्वर, शिव कुमार, सालिक, जयराम, सत्यनारायण, जगदीश, श्यामलता, मधुलता, अहिल्या, संतोषी, राजकुमारी तथा चौहान व राजवाडे़ समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। 




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular