Thursday, September 19, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया...

कोरबा: राजस्व मंत्री ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया…

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में विधायक मद से लगभग 08 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 34 चेकपोस्ट  में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री श्यामसुन्दर सोनी, मेयर इन काउसिंल के सदस्यगण, पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र. 34 चेकपोस्ट में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लोकार्पण करते हुए शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस सामुदायिक भवन की घोषणा पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल जी के कार्यकाल में की गई थी, लेकिन किसी कारण वश इस भवन के बनने में विलम्ब हुआ, जिसका कार्य पूर्ण कराकर लोकार्पण कराया गया। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों में विकास कार्य समान रूप से किया जा रहा है। बिजली, पानी व सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति समान रूप से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरबा को समस्यामुक्त शहर बनाना तथा इसका सर्वांगीण विकास कर कोरबा को विकसित शहर का स्वरूप देना मेरा पुराना सपना रहा है। वर्तमान में कोरबा को समस्याविहीन शहर बनाने की दिशा में हर क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निश्चित रूप से कोरबा का जो विकास तेजी से हुआ हैं तथा आज कोरबा नगर निगम का जो विकसित स्वरुप हम देख रहे हैं उसमें राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की भूमिका व योगदान रहा है। कोरबा नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत जनमानस की जो भी छुट-पुट समस्या है उसका भी पूर्ण रूप से निदान किया जा रहा है, इसके साथ-साथ क्षेत्रवासियों को बिजली व सड़क की समस्या से भी बड़ी राहत मिली है।

लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, कृपाराम साहू,  पार्षद श्रीमती पुष्पा,  देवीदयाल सोनी,  गीता बद्रीकिरण, दुष्यंत शर्मा, मनोज सोनी, डॉ.के.के. पोद्दार, पुरूषोत्तम सोनी, राजू सोनी, अमित कुमार सोनी, शिवकुमार सोनी, पंकज सोनी, केशव प्रसाद सोनी, शैल सोनी, तरू सोनी,सरोज सोनी, मुन्ना सोनी, तृप्ती सोनी, उषा सोनी आदि के साथ निगम के अधिकारी व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular