Sunday, September 14, 2025

कोरबा: राजस्व मंत्री ने सरयुपारीण द्विज समाज भवन के पास सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण…

  • राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में किया वार्ड क्र. 25 गजानन सांई के पास अहाता व रसोई कक्ष निर्माण कार्य का भूमिूपजन

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज निगम के पं.रविशंकर नगर जोनांतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 25 में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण व वार्ड क्र. 25 में ही अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के साथ ही महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, श्रीकांत बुधिया, वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, पूर्व पार्षद अर्चना उपाध्याय, एल्डरमेन रूपा मिश्रा उपस्थित थे।

आज सरयूपारीण द्विज ब्राम्हण समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि मुझे अत्यंत खुशी है कि कोरबा में रह रहे सभी समाजों के उनके अपने स्वयं के भवन हों, जहॉं पर वे अपने सामाजिक, सांस्कृतिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन बिना किसी समस्या के कर सकें। उन्होने कहा कि मेरा यह संकल्प अब लगभग पूरा हो गया है, सभी समाजों के लिए उनके अपने स्वयं के भवन बन चुके हैं, यदि कोई समाज छूटा होगा तो वे इसकी जानकारी मुझे दें, उनका अपना स्वयं का भवन भी अवश्य बनेगा।

राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि ब्राम्हण हमारे लिये सदा पूजनीय हैं, द्विज ब्राम्हण समाज की मांगों को पूरा करते हुए कहा है कि हमने हर समाज, हर वर्ग के लोगों द्वारा उनकी मांगों के अनुरूप उनके अपने भवन, उनके अपने सामाजिक कार्यो हेतु प्रदान किये है। इसके साथ ही सरयुपारीण द्विज ब्राम्हण समाज के द्वारा मांग की गई कि कोरबा शहर के किसी एक चौक का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर रखने की मांग की, जिस पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के निर्देश पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद से कहा गया कि नामकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कराने को कहा। राजस्व मंत्री ने आगे कहा कि समाज की मांग पर सामुदायिक भवन के ऊपर अतिरिक्त भवन व कक्ष निर्माण के लिए 50 लाख रूपये की राशि अपने विधायक मद से भी देने की घोषणा की, वहॉं पर फर्शीकरण कार्य कराने के लिये महापौर मद से 10 लाख रूपये की राशि देने के लिये निर्देशित किया।

लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सरयुपारीण द्विज ब्राम्हण समाज के सम्माननीय 108 ब्राम्हण पुजारीगणों द्वारा अत्यंत हर्ष के साथ शंखनाद, पुष्प वर्षा एवं मंत्रोचार कर उनका सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया। नगर पालिक निगम केारबा के वार्ड क्र. 25 अंतर्गत गजानंन सांई मंदिर के निकट सरयूपारीण द्विज परिवार के भूमि के पास 14 लाख 36 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं प्रभारी मंत्री मद से वार्ड क्र. 25 अंतर्गत गजानंन सांई मंदिर के सामने विधायक मद की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन के पास 09 लाख 56 हजार रूपये की लागत से अहाता निर्माण, रसोई कक्ष निर्माण एवं अन्य विकास कार्य का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।

लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में श्रीकांत बुधिया, वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, पूर्व पार्षद अर्चना उपाध्याय, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, कुसुम द्विवेदी, देवेन्द्र पाण्डेय, बी.के.शुक्ला, वाय.पी.तिवारी, मधु पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, रानू शर्मा, अजय पाण्डेय, नोमन तिवारी, सीमेश तिवारी, योगेश दुबे, विजय कुमार शुक्ला, भृगुनारायण शुक्ला, डी.पी. दुबे,रमानिवास तिवारी, हेमंत कुमार शर्मा, मन्नूलाल तिवारी, स्मिता शर्मा, निधी तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, हरीश शर्मा, सावित्री शुक्ला, दिग्विजय शुक्ला, चन्द्रबाला शुक्ला, नंदकुमार पाण्डेय आदि के साथ समाज के अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : धरमजयगढ़ के हाथी मित्रदल ने दिखाई बहादुरी, युवक की बचाई जान

                                    रायपुर: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल के हाथी मित्रदल...

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री का नरहरपुर आगमन पर किया गया आत्मीय स्वागत

                                    रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा झारखंड के पूर्व...

                                    रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                                    योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, कुपोषण उन्मूलन और आंगनबाडियों के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories