- आमजनों को श्रमिक दिवस की दी शुभकामनाएं
कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार 01 मई अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारियो में बोरे बासी तिहार को लेकर काफी उत्साह नजर आया। सभी ने आज बड़े चाव से बोरेबासी खाकर अपने आहार और संस्कृति के गौरव की अनुभूति को व्यक्त किया। राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प ड्यूटी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज जनप्रतिनिधियों के साथ बोरे बासी खाकर श्रम वीरों का मान बढ़ाया। उन्होंने सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बासी खाने से होने वाले फायदों के बारें में जानकारी दी। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि बासी में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है। साथ ही यह गर्मी में तेज धूप एवं गर्म हवाओं से शरीर का रक्षा करती हैं। जिससे श्रमिक तेज धूप में कड़ी मेहनत कर पाते हैं। उन्होंने आमजनों से श्रम वीरों के सम्मान में बोरे बासी खाने का आग्रह किया है।