Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक चतुर्थ चरण के तीसरे...

              कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक चतुर्थ चरण के तीसरे दिवस खेल का शुभारंभ किया…

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के चतुर्थ चरण के तीसरे दिवस में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया तथा 16 विधाओं के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, बी.एन.सिंह, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारीगण, सदस्यगण उपस्थित थे।

              राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने खेल के शुभारंभ के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो हमारे मान.मुख्यमंत्री एवं मंत्री मण्डल ने निर्णय लिया कि बिजली, पानी, सड़कों के काम बहुत बेहतर तरीके से किया गया। माननीय मुख्यमंत्री की सोच छत्तीसगढ़ बने 23 वर्ष हो गये, छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाले बच्चों तथा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, सोच, भावनाओं तथा छत्तीसगढ़ से संबंधित पारंपरिक विचारों को उभारने का काम माननीय मुख्यमंत्री ने नई पहल करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे खेल हैं जो हमारे देश में खेल खेले जाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश से संबंधित पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कर नई पहल किया गया है, जो कि बहुत प्रशंसनीय है।

              हमारा कोरबा जिला औद्योगिक प्रतिष्ठानों का क्षेत्र है, यहॉं एस.ई.सी.एल, एन.टी.पी.सी., सी.एस.ई.बी., बालको, लैंको एवं अन्य छोटे-बडे़ प्रतिष्ठानों से भारत के विभिन्न प्रांतों के लोग यहॉं निवासरत हैं तथा अलग-अलग समुदाय के लोगों द्वारा अपने-अपने संस्कृति, कला, खेलों का आयोजन होते रहता है। सन 1996 में मैं साडा अध्यक्ष था, उस समय इंदिरा स्टेडियम का शुभारंभ किया गया था। हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्री मण्डल तथा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, हम सभी लोगों का सोच था कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को उजागर किया जाए। राजस्व मंत्री ने खिलाड़ियों को संदेश दिया कि खेल भावना से खेल खेले, आज जिला स्तरीय खेल से कड़ी मेहनत कर संभाग स्तर में जाए, वहॉं से विजय होकर प्रदेश स्तर के खेल में तथा हमारे नगर तथा जिले का नाम रौशन करें।

              महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रतिभागियों को जिला, संभाग एवं प्रदेश स्तर के प्रतिस्पर्धाओं में जीत हासिल कर अपने क्लब एवं जिले का नाम रोशन करने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होने आगे कहा कि  राजस्व मंत्री एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता ह कि उन्होने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलांे को उजागर किया जो विलोपित हो रहा था। छत्तीसगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़िया पारंपरिक तीज त्यौहार, पोला तथा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतियों को सहानुभूतिपूर्वक उजागर किया, उसके लिए आभार व्यक्त करता हॅूं। महापौर ने संदेश दिया कि सभी खिलाड़ी खेलभावना से खेल खेलकर अपना परिचय दे। इस परिकल्पना का उद्देश्य यही है कि सभी वर्ग के प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़िया खेलों के प्रति रूचि एवं जागरूकता बढ़ाना एवं खेल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ स्वस्थ जीवन की स्थापना करना है।

              इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद रवि चंदेल, बसंत चन्द्रा, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, बी.एन.सिंह, कुसुम द्विवेदी, प्रदीप पुरायणे, राकेश पंकज, विजय धीवर, शिवनारायण श्रीवास, श्रीराम साहू, जय धीवर, लाल धीवर, रिधी साहू, लवली      धीवर, पूजा, सीमा, देव जायसवाल के साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण, प्रतिभागीगण व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular