Thursday, July 3, 2025

कोरबा: राजस्व मंत्री ने पोडीबहार में किया सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन…

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से वार्ड क्र. 29 में 27 लाख रूपये की लागत से पोड़ीबहार तालाब से रेलवे लाईन तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, पार्षद श्री सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, सपना चौहान, वार्ड पार्षद प्रदीप राय जायसवाल, प्रदेश सचिव बी.एन.सिंह, एल्डरमेन आरिफ खान के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।  
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि 20-25 वर्ष पूर्व कोरबा में पेयजल की अत्यधिक समस्या थी एवं आने-जाने के लिए गिट्टी वाली रोड हुआ करती थी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कोरबा नगर निगम में भी विभिन्न प्रकार की समस्याएं व्याप्त थी, लगातार दो पंचवर्षीय में कांग्रेस के महापौर बनने पर आज नगर निगम के चारों ओर मुख्य सड़कांे के साथ-साथ आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों में भी सड़कों का विकास हुआ है, साथ ही साथ पेयजल की समस्याएं भी दूर हुई हैं तथा कोरबा में स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक, विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किया गया है। मेरे द्वारा धार्मिक क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी भवानी मंदिर के पास स्थापित किया गया है तथा टी.पी.नगर कोरबा में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होने आगे कहा कि कोरबा शहर में सौ शैय्या चिकित्सालय में पहले मुश्किल से 05-10 गर्भवती महिलाओं की डिलवरी होती थी तथा वहॉं मात्र 10-12 चिकित्सक रहते थे, आज चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोरबा में मेडिकल कालेज की स्थापना की गई है, जिसका संचालन सौ शैय्या चिकित्सालय में संचालित होने से प्रतिदिन 30-35 गर्भवती महिलाओं का प्रसूति किया जा रहा है तथा सौ शैय्या चिकित्सालय मंे लगभग 115 चिकित्सक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ी गार्डन हमारा कोरबा का अशोक वाटिका है, उससे बड़ी गार्डन छत्तीसगढ़ में नहीं है, हमने नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में कुल 35 गार्डनों का निर्माण कराया है, आप सभी इससे भलीभांति परिचित हैं, उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टी.पी.नगर स्थित अशोक वाटिका गार्डन में जरूर जाएं।

राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं मंत्री मण्डल के सहयोग से आज शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ कोरबा जिले में भी हर जगह स्वामी आत्मानंद स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज की स्थापना की गई है, जिसमें बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है, जिससे आज हमारे बच्चे कल के भविष्य होंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर श्रीमती नंदनी तिवारी ने भी मंत्री जी को धन्यवाद दी।

भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, पार्षद श्री सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, सपना चौहान, वार्ड पार्षद प्रदीप राय जायसवाल, प्रदेश सचिव बी.एन.सिंह, एल्डरमेन आरिफ खान, कुसुम द्विवेदी, श्यामा प्रजापति, सीतादेवी शर्मा, ंदेव जायसवाल, आरती विश्वकर्मा, उर्मिला देवी, संतोषी महंत, दानी महंत, सुधा महंत, शिवदास महंत, रामशरण साहू, एन.के साहू, एस.पी.साहू, रमाशंकर वस्त्रकार, मंगलदास महंत, राम सरकार राठौर, कन्हैयालाल, के.डी.महंत, अजय दास, विजय बर्मन, प्रदीप राठौर, प्र्र्रकाश महंत, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नरेश राठौर, भरतलाल गुप्ता, शंकुलता राठौर, सुनीता साहू, ज्योति महंत, गुलाबी महंत, पायल महंत, रेखा चन्द्राकर, ललिता महंत, रथबाई महंत, समुंद विश्वकर्मा, गंगा साहू, पूर्णिमा महंत, रामकुमारी पैकरा, तुलसी राठौर, साधना सिंह, लकेश्वरी यादव, छेणनी बाई, झरना महंत आदि के साथ ही वार्डवासी उपस्थित थे।   


                              Hot this week

                              रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

                              पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने के दिए...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 194.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img