Wednesday, October 9, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: राजस्व मंत्री ने 01 करोड 55 लाख रू. के विकास कार्यो...

कोरबा: राजस्व मंत्री ने 01 करोड 55 लाख रू. के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन…

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथि के रूप में  नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 07 एवं 08 अंतर्गत 01 करोड 55 लाख 30 हजार रूपये की लागत से 04 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद संतोष लांझेकर, पार्षद सुफलदास महंत, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी एवं सनददास दीवान, प्रेम मित्तल, कमल यादव, मनीषा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

राजस्व मंत्री श्री जयंिसंह अग्रवाल ने भूमिपूजन के दौरान कहा कि केारबा में सड़क चारों तरफ सड़क निर्माण किया गया है और कोरबा नगर निगम के सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था तथा प्रत्येक वार्ड में हमर क्लीनिक का निर्माण किया गया है, जिससे इलाज भी फ्री और दवाईयॉं भी फ्री, शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिये हमने कोरबा में 07 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं कालेज की स्थापना किया गया है, जिससे शिक्षा का विकास हो रहा है तथा सभी वार्डो में आवश्यकतानुसार गार्डनों का निर्माण किया गया है, जिसमें कोरबा के अशोक वाटिका पूरे छत्तीसगढ़ में एक ऐसा वाटिका है, जिसमें सभी प्रकार की संसाधनों की व्यवस्था की गई, जिसका लाभ हमारे कोरबावासियों को मिल रहा है। कोरबा में मेडिकल कालेज के साथ-साथ इंजीनियरिंग कालेज की भी स्थापना हुई है। आज हमारे बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है, इसी तरह हमने डिग्री कालेजों का भी स्थापना किया गया है, हमने धार्मिक क्षेत्रांे में विकास के लिये भी विशेष योगदान के साथ कोरबा शहर स्थित भव्य राम दरबार मंदिर की स्थापना की गई है तथा सभी समाजों के लिये हमने सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है, अब छोटे-छोटे गली मोहल्लों में नाली, सी.सी. रोड तथा सौदंर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरबा के पोखरीपारा बस्ती में आज डेढ़ करोड रूपये से अधिक की लागत से भूमिपूजन किया गया है, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के सौजन्य से कोरबा के हर वार्डो में विकास की गंगा बह रही है, उसके लिये मैं राजस्व मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन करता हूॅ।
नगर पालिक निगम केारबा के वार्ड क्र. 07 के पार्षद श्री संतोष लांझेकर ने भी राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद को मेरे वार्ड में विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन करता हूॅं।

इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन- नगर पालिक निगम कोरबा के सीतामणी बैंकुठनगर पोखरीपारा बसोर मोहल्ला के पास 04 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 07 पोखरीपारा मोहल्ला में कार्तिक घर से बोरा वाला घर तक 23 लाख 35 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 07 पोखरीपारा में 34 लाख 43 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 07 में प्रवीण श्रीवास घर से मनोहर पर एवं शंकरलाल यादव घर से कुष्ठ आश्रम के पीछे तक 07 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 08 में केनाल रोड के पास स्वीपर मोहल्ला के पीछे 96 लाख 62 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली एवं सी.सी. रोड का निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर वार्ड पार्षद संतोष लांझेकर, पार्षद सुफलदास महंत, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी एवं सनददास दीवान, प्रेम मित्तल, कमल यादव, मनीषा अग्रवाल, शांति साहू, सरस्वती चौहान, कुलदीप अहिरवार, नसीब खान, रतनदास, श्री नागवंशी, दिनेश चौहान, रमैया यादव, अजय यादव, रमला बाई, विमला देवी, तुलसी वर्मा, रविना मिर्री, राजकुमारी सोनवानी, चैनबाई कुर्रे, कार्तिक चौहान, भानू यादव, राकेश चौहान, प्रधान पाठक सीतामणी, डॉ.ओमप्रकाश महंत, प्रताप सिंह, गायत्री प्रजापति, लैनदास मिर्री, रानी पांडे आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular