कोरबा (BCC NEWS 24): कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा द्वारा एमओ आयुष (आरबीएसके), नर्सिंग ऑफिसर, एनयुएचएम, फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी पर्सनल, नर्सिंग ऑफिसर एनएचएम, स्टॉफ नर्स-एनआरसी व रेडियोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्राप्त दावा आपत्ति की निराकरण सूची/दावा आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र अपात्र की सूची एवं लिखित/कौशल परीक्षा में शामिल होने हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची के विरुद्ध पुनः दावा आपत्ति निराकरण की सूची की संशोधित सूची जारी किया गया है। अभ्यर्थी जारी सूची का कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल एवं जिले के शासकीय वेबसाइट www.korba.gov.in में अवलोकन कर सकते हैं।

(Bureau Chief, Korba)




