कोरबा (BCC NEWS 24): खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं वित्तीय प्रशासकीय प्रबंधन का कार्य संयुक्त रूप से समिति प्रबंधक के साथ शासकीय विभागों के अधिकारियों को समिति स्तर पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी हेतु प्रभारी अधिकारी नामांकित किये जाने के जारी पूर्व आदेश को संशोधित किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार विकासखंड कटघोरा अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अखरापाली हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुकेष कुमार लहरे, कटघोरा- खाद्य निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार लांझी, छुरीकला- सहकारिता निरीक्षक सुस्मिता लकड़ा, जवाली- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मीनाक्षी ठाकुर, दूरपा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी धनेष्वर प्रसाद लहरे और समिति भिलाईबाजार हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामलाल रविन्द्र को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
इसी तरह विकासखंड करतला अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कनकी हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय कुमार सोनवानी, करतला-एसएडीओ अजय कंवर, कोथारी- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अनिल साण्डे, चिकनीपाली – ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कामता प्रसाद साहू, तुमान- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजू कुमार पाटले, नवापारा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गजेन्द्र सिंह कंवर, पठिया पाली- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनीष सिंह, फरसवानी- खाद्य निरीक्षक पारण सोलंकी, बरपाली (बरपाली)- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजकुमार ताड़िया, रामपुर- सहकारिता निरीक्षक एल.एन. जायसवाल, सुखरीकला – सहकारिता निरीक्षक जी.आर.भतरा और समिति सोहागपुर हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नरेन्द्र कुमार देवांगन को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
विकासखंड कोरबा अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोरकोमा हेतु सहकारिता विस्तार अधिकारी सुभद्रा सिदार, तिलकेजा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृष्णा कंवर, बरपाली (कोरबा)- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मोहम्मद सज्जाद, भैंसमा- खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता, श्यांग- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भूपेन्द्र मैत्री और समिति सोनपुरी हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुजाता मुंगेल को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
विकासखंड पाली अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उतरदा हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रघुनंदन सिंह कंवर, कोरबी- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजेन्द्र कुमार साहू, चैतमा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रविन्द्र सिंह, निरधि- सहकारिता निरीक्षक भूपेन्द्र साहू, पाली- खाद्य निरीक्षक रवि कुमार राज, पोंड़ी- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बी.एल.पैकरा, लाफा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एच.सी. सेन्द्रे और समिति हरदी बाजार हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुमित कुमार लहरे को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।
विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुल्हरिया हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नमस्कार नवरंग, कोरबी- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रामकुमार नेटी, जटगा – वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक दीपक कंवर, पसान- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिपांषु गुप्ता, पिपरिया- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोज कुमार कंवर, पोंड़ीउपरोड़ा- सहायक खाद्य निरीक्षक सरोज उरेती, बिंझरा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निषांक कुमार कलेष, मोरगा- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राकेष कुमार यादव और समिति सिरमिना हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनीष कुमार डिक्सेना को प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया है।

(Bureau Chief, Korba)



