- राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से आज हुआ 30 विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण
कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा के 14 करोड रूपये से अधिक की लागत से विभिन्न वार्डो में 30 विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा के कोरबा, टी.पी.नगर, बालको, कोसाबाडी, दर्री जोनांतर्गत 02 दिनों के दौरान विभिन्न वार्डो में 111 विकास कार्यो का भूमिपूजन व 04 कार्यो का हुआ लोकार्पण। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है कि मेरे द्वारा मेरे विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य हो रहे हैं तथा विकास कार्र्यो की गंगा बह रही है, हमने सभी क्षेत्रों में कार्य किया है, मेरी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु अग्रवाल जब महापौर थी और वर्तमान में श्री राजकिशोर प्रसाद जी महापौर दोनों कार्यकाल में इतनी तेज गति से कोरबा का विकास हुआ है, जिससे कोरबा के निवासियों को लाभ ले रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती रेणु अग्रवाल नगर पालिक निगम कोरबा की अंतिम सामान्य सभा बैठक हुई तो मैंने भी निगम की कामकाज को देखने के लिये सभा में शमिल हुआ था, तो मुझे महसूस हुआ कि नगर निगम कोरबा को एक सर्वसुविधायुक्त सभागृह की आवश्यकता है, तब मैंने अपने राजस्व आपदा मंत्री मद से निगम के लिये 05 करोड़ रूपये की राशि सभागृह के लिये घोषण किया था।
आज उसे नगर निगम केारबा को समर्पित कर रहा हूॅं। हमारे द्वारा कोरबा जोन, बालको जोन, दर्री जोन, कोसाबाड़ी जोन सभी क्षेत्रों में झुग्गी झोपडी में रहने वाले काबिज परिवारों को निःशुल्क पट्टा वितरण किया जा रहा है, जिससे किसी की आशियाने न टूटे। मेरी यही कामना है कि कोरबा का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जाएगा।
महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सोते हुए सपने सभी देखते हैं, कुछ लोग सपने देखते है लेकिन उन्हें पूरा किये बिना नींद नहीं आती, ऐसे हमारे राजस्व मंत्री है, जो सपने देखते हैं, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। आज राजस्व मंत्री ने नगर पालिक निगम कोरबा को 05 करोड़ रूपये की लागत से बने आधुनिकतम तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त सभागृह को समर्पित किये हैं, उसके लिये नगर निगम के एम.आई.सी., पार्षद, एल्डरमेन एवं निगम परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन करता हूॅ।
’’ नेहरू सदन ’’ का हुआ लोकार्पण – नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत राजस्व आपदा अधोसंरचना मद से 04 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक सभागृह ’’ नेहरू सदन ’’ का राजस्व मंत्री श्री जयंिसह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में लोकार्पण किया गया। नगर पालिक निगम केारबा द्वारा 03 विकास कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें वार्ड क्र. 02 प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित भवन व कांफ्रेंस हाल, वार्ड क्र. 17 अंतर्गत पथर्रीपारा में महापौर मद से निर्मित 09 लाख 94 हजार रूपये की लागत से मंच (चबूतरा) एवं वार्ड क्र. 03 राताखार में 08 लाख 30 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ।
टी.पी.नगर जोन में इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन – नगर पालिक निगम कोरबा के टी.पी.नगर जोनांतर्गत 05 करोड रूपये से अधिक की राशि से 08 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 03 राताखार में 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 02 लालूराम कालोनी में 65 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड व नाली निर्माण, लालू राम कालोनी रोड, बंटी शर्मा रोड, लालूराम कालोनी डेªन, बंटी शर्मा गली डेªन, सांई मंदिर, तुलसीनगर, आंगनबाड़ी से पण्डाल नाला तक, वार्ड क्र. 02 छठघाट के पास 08 लाख रूपये की लागत से कांक्रीटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 13 गायत्री मंदिर से अनमोल मोटर्स तक 01 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली का निर्माण, वार्ड क्र. 13 सतगुरू कांता घर से पी.एच.सी. पम्प हाउस तक 01 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 13 टी.पी.नगर शुलभ शौचालय के बगल में पानी टंकी के पास 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 16 कोहड़िया के पास 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं टी.पी.नगर इंदिरा स्टेडियम में स्थित बैडमिंटन कोर्ट में 09 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पी.वी.सी. मैट फ्लोरिंग एवं लाईट लगाने के कार्य का भूमिपूजन किया गया।
कोसाबाड़ी जोन में इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन – नगर पालिक निगम कोरबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 02 करोड़ 91 लाख रूपये से अधिक की राशि से 15 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 17 अंतर्गत संतोषी अहिरवार के घर से लाल मोची के घर होते हुए लवलेश घर तक 30 लाख रूपये की लागत से नाला का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 17 में डॉ. जयशंकर साहू के घर से आर.डी.नायर के घर तक 12 लाख रूपये की लागत से कांक्रीट ब्लाक प्रदाय एवं स्थापना कार्य, वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा 05 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन में अतिरिक्त विकास कार्य, वार्ड क्र. 18 में पानी टंकी से दारू दुकान तक 25 लाख की लागत से बी.टी. रोड का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 34 के सामने वार्ड क्र. 18 में 13 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 20 अंतर्गत रोशन महंत के घर से मनोज केशरवानी के घर तक नर्मदा के घर से इलेश्वर के घर तक 12 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 20 कांशीनगर के पास निर्मित सुलभ शौचालय के पास 15 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 20, 21 कांशीनगर बुधवारी के पास 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन में अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 21 में आर्य शिशु मंदिर से जीयारानी के घर और श्यामलाल राजपूत घर से डबरी तक 70 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 21 मुख्य मार्ग से दशहरा मैदान तक 25 लाख रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 21 अंतर्गत अनिल देवांगन पुराना घर से मेन रोड तक एवं अप्पा राव घर से बाबूलाल बिंझवार घर तक 20 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 21 अंतर्गत श्याम साहू के घर से मधु सोनी के घर तक एवं बजरंग चौक से सलीम के घर तक 12 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 22 शिवाजी नगर में एम.आई.जी. 37 से एम.आई.जी. 72 तक एवं एम.आई.जी. 73 से एम.आई.जी. 100 तक 20 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 22 शिवाजीनगर के अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से आदिवासी सांस्कृतिक भवन में अतिरिक्त विकास कार्य एवं वार्ड क्र. 28 अंतर्गत गीतादेवी हास्पिटल से उपाध्याय के घर तक 12 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
कोरबा जोन में इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन – नगर पालिक निगम कोरबा के कोरबा जोनांतर्गत 01 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से 04 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें कोरबा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 11 केारबा कोतवाली से रानी धनराज पी.एच.सी. तक 96 लाख 83 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 05 में मिलन की दुकान से मटन की दुकान तक 15 लाख रूपये की लागत से नाली, प्री कास्ट स्लैब एवं इंटर लाकिंग ब्लाक लगाने का कार्य, वार्ड क्र. 05 सोविया ब्यूटी पार्लर से शशिकला घर तक 10 लाख 96 हजार रूपये की लागत से रोड एवं नाली मरम्मत तथा पेवर ब्लाक रोड का निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र. 05 मांझी मोहल्ला में सरदार घर से हरिशचंद देवांगन घर तक 10 लाख रूपये की लागत से रोड एवं नाली मरम्मत एवं शिव मंदिर पचरी घाट के समीप रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, कृपाराम साहू, सुरती कुलदीप, फुलचंद सोनवानी, रोपा तिर्की, मस्तुल सिंह कंवर, पार्षद दिनेश सोनी, रविसिंह चंदेल, संतोष लांझेकर, आरती-विकास अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, चन्द्रलोक सिंह, गोलू पाण्डेय, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन सनददास दीवान, आरिफ खान, रामगोपाल यादव, रेखा त्रिपाठी, आजाद अनवर झा, तरूण राठौर, आनंद पालीवाल, पूर्व पार्षद अविनाश बंजारे, महेन्द्र निर्मलकर, जवाहर निर्मलकर, फिरत साहू, फुलमति मानिकपुरी, सुनील गुप्ता, रामप्यारे यादव, शंातिलाल कहरा, आकाश प्रजापति, प्रीतम कटकवार, लक्ष्मण चन्द्रा, मुकेश लहरी, गणेशचन्द्र डे, मनहरण यादव, दुलार सिंह सिदार, राजू, चन्द्रराम पटेल, आदित्य यादव, मोहन चन्द्रा, लक्ष्मण कहरा, माणू उरांव, मुकेश लहरी, बहारता कहरा, भरतलाल चन्द्रा, मौलाना सचिव कुर्रे, गयादास पात्रे, आशा कहरा, गंगा कहरा, आशा यादव, पुनीता कहरा, उषा कहरा, रूकमणी कहरा, रिनु कहरा, सत्यवती कहरा, रामकुमार जलतारे, जमुना देवी श्रीमोर, अशोक कटकवार, महादेव कटकवार, सुरेश कुमार श्रीमोर, ज्ञांती लाल आदित्य, खेदूराम सिंह, लखनलाल कटकवार, रविन्द्र लाल आदित्य, प्रतिक कुमार, शत्रुहन लाल आदित्य, परदेशी आदित्य, खेमलाल आदित्य, अमित आदित्य आदि के साथ वार्डो के नागरिकगण उपस्थित थे।