Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: लगातार दूसरे दिन सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का किया गया आयोजन...

कोरबा: लगातार दूसरे दिन सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का किया गया आयोजन…

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 2 स्थान इंदिरा स्टेडियम टीपी नगर में आयोजित किया गया जिसमें सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयों, एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे कुल ओपीडी के 908, पुरुष -106, महिला-695, बच्चें- 107, ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया, 827 लोगो को दवाई वितरण किया गया, 454 का लैब टेस्ट कर उन्हें टेस्ट रिपोर्ट प्रदान किया गया  एवं शासन की योजनाओं से भी उनको अवगत कराया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मितान योजना.स्वास्थ्य बीमा योजना इत्यादि शामिल हैं। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में कुल 908 सफाई मित्र, स्वच्छता दीदीयो एवं उनके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस शिविर में अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री सुनील वर्मा, क्षेत्रीय योजना प्रबंधक (मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना) सुश्री गायत्री केवट, सुश्री नेहा कश्यप, शाहनवाज शेख,श्री भुवनेश्वर देवांगन, डॉक्टर शुभम अग्रवाल, जागृति खूंटे एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री गौरव सिंह, श्री धनमोहन रात्रे एवं निगम के कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।

शिविर में पहुंचे कालेज के छात्र-छात्राएं – स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के शासकीय ई.व्ही. पी. जी महाविद्यालय कोरबा के 30 छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक आसमा सिंह,कल्पना कंवर, मधु सिंह, श्रद्धा सिंह, चंचल साहू, ने इंदिरा स्टेडियम टीपी नगर में पहुंचकर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर मे स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापक ने नगर निगम कोरबा के इस सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का गुणगान करते हुए निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular