- 14 अप्रैल तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश
कोरबा (BCC NEWS 24): भारत सरकार, नीति आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले में आकांक्षी जिला/विकासखण्ड कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ’संपूर्णता अभियान 2.0’ की शुरुआत की जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर संबंधित विभागों को तय समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के पोड़ीउपरोड़ा और कोरबा विकासखण्डों में चयनित विकास सूचकांकों में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार, आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत 5 प्रमुख सूचकांकों और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के तहत 6 प्रमुख सूचकांकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अभियान की अवधि 28 जनवरी 2026 से 14 अप्रैल 2026 तक निर्धारित की गई है, जिसके दौरान विभिन्न आउटरीच गतिविधियों और कार्ययोजनाओं का संचालन किया जाएगा। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, पशु चिकित्सा और एन.आर.एल.एम. जैसे महत्वपूर्ण विभागों के जिला प्रमुखों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों का संपादित करने और सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन निर्धारित तिथि अनुसार सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।

(Bureau Chief, Korba)





