Wednesday, October 22, 2025

कोरबा : रेत लोड ट्रैक्टर ने 2 भाइयों को रौंदा, एक की मौत, दूसरे का टूटा पैर; हादसे के बाद नहीं मिली एंबुलेंस सुविधा

KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में रेत लोड ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुदमुरा निवासी तेज लाल यादव (40) सुखलाल (26) बाइक से कोरबा आए थे। काम निपटाने के बाद कुदमुरा लौट रहे थे। इसी बीच रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया।

घायल को नहीं मिली एंबुलेंस की सुविधा

हादसे में ट्रैक्टर के अगले पहिए में दबाने से तेज लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुखलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता नहीं मिलने पर पीड़ित को पिकअप के माध्यम से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की गई।

हादसे में सुखराम का दाहिना पैर फैक्चर हो गया।

हादसे में सुखराम का दाहिना पैर फैक्चर हो गया।

घायल बोला- दाहिना पैर फैक्चर हो गया

घायल सुखराम ने बताया कि हादसे में उसके बड़े भाई तेज लाल यादव की मौत हुई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में उसका दाहिना पैर फैक्चर हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories