Tuesday, December 30, 2025

              KORBA : कोसाबाड़ी मंडल में ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यशाला आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई व्यापक जानकारी

              कोरबा (BCC NEWS 24): भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे “संकल्प से सिद्धि पखवाड़ा” अभियान के अंतर्गत आज कोरबा जिले के कोसाबाड़ी मंडल में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन महाराणा प्रताप नगर सामुदायिक भवन में किया गया। यह कार्यशाला देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जिसमें विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु अनेक विषयों पर चर्चा हुई।

              कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी श्री विकास अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहसंयोजक श्रीमती मंजू सिंह एवं श्री बलराम विश्वकर्मा ने की। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम”, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”, “बलिदान दिवस” एवं “आपातकाल” जैसे विषयों पर केंद्रित आगामी आयोजनों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को जन-जागरण और जनसंपर्क के माध्यम से इन्हें जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

              इस अवसर पर मंडल स्तर के प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारी, वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह कार्यशाला क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई। 


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम-उषा मद में अनियमितता पर शासन का सख्त रुख

                              लोहराकोट कालेज के प्राचार्य और पिथौरा कॉलेज के चार...

                              KORBA : एसएस प्लाजा में आगजनी की घटना दुखद

                              शहर के मध्य खड़े हो फायर फाइटरबिजली की लचर...

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से राजदूत उइके ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहाँ लोकभवन...

                              Related Articles

                              Popular Categories