Thursday, December 12, 2024
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : सपलवा के नए विद्यालय भवन का हुआ लोकार्पण, विद्यार्थियों के...

                  KORBA : सपलवा के नए विद्यालय भवन का हुआ लोकार्पण, विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षिक सुविधाओं की है व्यवस्था

                  • सपलवा सहित आसपास के विद्यार्थियों को सकारात्मक वातावरण में मिलेगा अध्ययन का लाभ

                  कोरबा (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने कोरबा प्रवास के दौरान जिले के पाली विकासखण्ड के वनांचल में स्थित सपलवा में नव-निर्मित हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विकास कार्य की शुभकामनाएं दी। यह नया हाई स्कूल भवन सपलवा सहित आसपास गांव के विद्यार्थियों की आगे की पढ़ाई के लिए अहम भूमिका निभाएगा। अब यहां के बच्चों को अपनी आगे की शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा एवं उन्हें गांव में ही सकारात्मक वातावरण में अध्ययन का लाभ मिलेगा।

                  सपलवा में हाई स्कूल संचालन की सालों से मांग थी, विगत 2016 में सपलवा के मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन हुआ था। तत्पश्चात् नए हाईस्कूल भवन की ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। समय के साथ नए भवन की स्वीकृति मिली एवं निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ एवं 15 नवम्बर 2024 को नया विद्यालय भवन शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया गया है। सपलवा का यह नया विद्यालय भवन 62.83 लाख की लागत से निर्मित किया गया है। विद्यालय में 06 अध्ययन कक्ष, 01 बड़ा हॉल, प्राचार्य व स्टाफ कक्ष, प्रयोगशाला, पेयजल  शौचालय और खेल मैदान जैसी सुविधाएं हैं, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक बन रहे हैं। अब नए हाई स्कूल भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को एक स्थिर और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल रही है।

                  पाली विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल में स्थित सपलवा में नए हाई स्कूल भवन बन जाने से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि छात्रों को स्कूल जाने के लिए लंबी यात्रा की थकान से भी राहत मिली है। सपलवा के आस-पास कोई हाईस्कूल विद्यालय नहीं होने से आसपास के गांव के छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए गांव से 20 से 25 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर चैतमा, माखनपुर जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों खर्च होते थे साथ ही अत्याधिक दूरी होने के कारण कई विद्यार्थियों में आगे शिक्षा के प्रति रुचि कम होने लगी थी। विशेषकर बालिकाओं को गांव से बाहर अन्यत्र पढ़ने जाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। इस कारण सपलवा जैसे दूरस्थ इलाके में हाई स्कूल भवन की विशेष आवश्यकता थी। सपलवा हाईस्कूल में क्षेत्र के पहाड़गांव, तेलसरा, उड़ान, बारीउमराव, राहा, रामाकछार जैसे अन्य गांव के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। वर्तमान में विद्यालय की कुल दर्ज संख्या 114 है। जिसमे कक्षा 9वीं में 63 व कक्षा 10वीं में 51 छात्र अध्ययन कर रहे है। अब सपलवा के आस पास के बच्चों को अपने गांव के पास ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो रही है, जिससे उनकी पढ़ाई में रुझान भी बढ़ा है।

                  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षण सुविधाओं की कमी को दूर करने एवं शैक्षणिक संसाधनों के विकास हेतु  सतत प्रयास किया जा रहा है। जिसमें नए विद्यालय भवन निर्माण, पुराने भवनों का जीर्णोद्धार, शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता एवं आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की जा रही है। जिससे छात्रों को एक बेहतर शैक्षिक अनुभव मिले और वे अपनी पूरी लगन से पढ़ाई कर सकें।




                          Muritram Kashyap
                          Muritram Kashyap
                          (Bureau Chief, Korba)
                          RELATED ARTICLES
                          - Advertisment -

                                  Most Popular