Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: सरोज पांडेय ने पांच नुक्कड़ सभा में लोगों को बताया मोदी...

              KORBA: सरोज पांडेय ने पांच नुक्कड़ सभा में लोगों को बताया मोदी की गारंटी…

              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडेय धुआंधार प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं और बीजेपी को भारी मतों से जिताकर पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील कर रहीं हैं. सभा में उपस्थित आम जनता भी प्रत्याशी की बातों को ध्यान लगाकर सुन रही थी.

              सबका प्रयास, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वाश के साथ केंद्र में मोदी जी की हमारी भाजपा सरकार ने आज देश की एक नई ऊंचाई दी है, मोदी की नेतृत्व में सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज दे रही है, महिलाओं को महतारी वंदन योजना से  प्रतिमाह एक हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाता में दे रही है, इस योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. मोदी सरकार हर वर्ग को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाती हैं जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके.

              सरोज पांडेय ने बताया मोदी जी ने जो कहा वो किया और कर रहे हैं, मोदी जी ने कहा है न खाऊंगा न खाने दूंगा
              भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को छोडूंगा नही. अभी सब भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है, लगातार हो रही कार्यवाई को देखकर बौखला गए हैं.

              सरोज पांडेय ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ एक ही दिन में पांच नुक्कड़ सभा पम्प हाउस, नर्सरी पारा कोहड़िया, रामपुर (पुराना शिव मंदिर) रिस्दी डिंगापुर, अमृत पैलेंस, दादर जगन्नाथ मंदिर, रवि शंकर नगर, शिवाजी नगर, पूर्वांचल विकास समिति के पदाधिकारी के साथ, भूमिहार ब्राह्मण समाज, साहू समाज   कोरबा में शामिल होकर जनता से अपने पक्ष में मतदान करके 400 सीट जिताकर फिर इस बार मोदी सरकार बनाने अपील की. सभाओं में मुख्य रूप से, डा. राजीव सिंह, जोगेश लांबा, अजय, नरेंद्र देवांगन, आलोक सिंह, सुमन सोनी, मुकेश कुमार बग्गा शिवाजी नगर में शिव वैष्णव, सोनी जी ,राजू पवार,  विनोद राठौर ,   राजकुमार गांगुली,  सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. 




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular