Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : एसडीएम कटघोरा ने भू-विस्थापितों से रोजगार एवं पुनर्वास के संबंध...

KORBA : एसडीएम कटघोरा ने भू-विस्थापितों से रोजगार एवं पुनर्वास के संबंध में की चर्चा

  • नौकरी/रोजगार स्वीकृत होने पर नियुक्ति में विलंब नहीं करने के दिए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): आज अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कटघोरा श्री रोहित सिंह, तहसीलदार दर्री एवं तहसीलदार दीपका द्वारा एसईसीएल प्रभावित ग्राम जटराज, पाली, पडनिया, खोडरी, रिस्दी, का दौरा कर भूविस्थापितों से मिलकर रोजगार एवं पुर्नवास पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान ग्रामवासियों के द्वारा अवगत कराया गया कि रोजगार सत्यापन के दौरान एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा भू-अर्जन पश्चात एवं पूर्व पुराने राजस्व अभिलेखों की मांग की जाती है एवं जिससे अनावश्यक विलंब होता है। एसडीएम द्वारा मौके पर ही तत्काल जीएम कुसमुण्डा को फोन कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराकर कहा गया कि अनावश्यक दस्तावेजों की मांग भू-विस्थापितों से ना किया करें। इस संबंध में दस्तावेज मांग करने पर उन्होंने एसडीएम एवं संबंधित तहसीलदार को तत्काल अवगत कराने कहा।

एसडीएम द्वारा एसईसीएल प्रबंधन को यह भी कहा गया है कि जिनकी नौकरी रोजगार स्वीकृत हो चुकी है। उनकी नियुक्ति पत्र यह कहकर ना रोका जावें की मकान को पहले खाली करके देवें। पुर्नवास के संबंध में पाली एवं पडनिया के ग्रामवासियों से चर्चा की एवं ग्राम खम्हरिया में पुर्नवास हेतु विकसित किये जा रहे स्थल के बारे में अवगत कराया गया साथ ही भू-विस्थापितों के द्वारा भी यथाशीघ्र रोजगार दिलाने एवं विकसित पुर्नवास स्थल प्रदाय किये जाने की मांग एसडीएम से की गई। जिससे ग्रामवासी पुर्नवास स्थल पर पुर्नस्थापित हो सके। एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ ग्राम खम्हरिया में पुर्नवास हेतु विकसित किये जा रहे स्थल में सुव्यवस्थित देव स्थल, विद्यालय, खेल के मैदान, आंगनबाड़ी, अस्पताल एवं मुक्तिधाम आदि सुविधाऐं यथाशीघ्र विकसित किये जाने निर्देशित किया गया। ग्राम पाली में परिसंपत्ति के सर्वे टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular