Tuesday, January 21, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: नदी के पास युवती का कटा सिर मिलने से सनसनी, एक...

                  कोरबा: नदी के पास युवती का कटा सिर मिलने से सनसनी, एक थैले में भरकर फेंका गया था, मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों ने देखा; जांच में जुटी पुलिस

                  कोरबा: जिले के हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। ये थैला मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों को मिला। इसमें लंबे बालों के साथ युवती का कटा हुआ सिर, एक कलाई का हिस्सा और एक पंजा था। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।

                  मामला सीएसईबी पुलिस चौकी इलाके का है। सोमवार को कुछ बच्चे पुराने फिल्टर हाउस के पास पहुंचे थे। यहीं उन्हें प्लास्टिक का थैला मिला। सिर और शरीर के अंगों को काले-मरून रंग के कपड़े से लपेटा गया था। थैले में एक इनर वियर के साथ गुलाबी रंग का टॉप भी मिला है।

                  कोरबा के हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। ये थैला मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों को मिला।

                  कोरबा के हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। ये थैला मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों को मिला।

                  डेढ़ से दो महीने पुरानी घटना

                  ये थैला नदी में तैरते हुए बच्चों के पास पहुंचा था। शुरुआत में बच्चों को प्लास्टिक का थैला नारियल या कुछ और सामान से भरा लगा। थोड़ा ही खोलने पर उसमें से बदबू आने लगी। जिससे बच्चों को शक हुआ इसी बीच कुछ और लोग भी वहां पहुंच गए।

                  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई है कि यह घटना लगभग डेढ़ से दो महीने पुरानी हो सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का जायजा लिया।

                  थैले के अंदर इस काले कपड़े में अंग लपेटे हुए थे। ये अंग गले हालत में मिले हैं।

                  थैले के अंदर इस काले कपड़े में अंग लपेटे हुए थे। ये अंग गले हालत में मिले हैं।

                  शव की पहचान के लिए कराई जा रही मुनादी

                  शरीर के अंग काफी गले हुए हालत में हैं। ऐसे में शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। पुलिस ने कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा के निवासियों से अपील की है कि जिनकी महिला परिजन पिछले चार महीनों से लापता है, वे सीएसईबी पुलिस चौकी से संपर्क करें।

                  थैले से ये गुलाबी टॉप भी मिला है, इससे आशंका जताई जा रही है कि ये टॉप और शरीर के अंग किसी युवती के होंगे।

                  थैले से ये गुलाबी टॉप भी मिला है, इससे आशंका जताई जा रही है कि ये टॉप और शरीर के अंग किसी युवती के होंगे।

                  कपड़ों के आधार पर जांच कर रही पुलिस

                  पुलिस ने केस दर्ज कर पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतका की पहचान के लिए मिले कपड़ों के आधार पर भी जांच कर रही है। थैले में मिली युवती का कटा हुआ सिर और अंगों को देखकर यह साफ है कि युवती की बड़ी बेरहमी से युवती की हत्या की गई है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular