कोरबा: जिले में रेप पीड़िता ने बांकी मोंगरा थाने के एक कॉन्स्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि जब वह अपने मामले की जानकारी लेने थाने पहुंची तो कॉन्स्टेबल राजेश कंवर ने उसे ‘चरित्रहीन’ कहा और कई लड़कों से संबंध होने का आरोप लगाया।
पीड़िता ने बताया कि यह मामला शादी का झांसा देकर रेप से जुड़ा है। मोबाइल के जरिए उसकी दोस्ती बलगी निवासी 21 वर्षीय विनोद कश्यप से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया।
इसकी शिकायत पर बांकी मोंगरा थाने में 12 नवंबर 2025 को युवक विनोद कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। कई दिन बीत जाने के बाद भी जब युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पीड़िता 10 दिसंबर को थाने में जानकारी लेने गई थी।
उल्टा केस में फंसाने की धमकी
इसी दौरान उसकी मुलाकात हवलदार राजेश कंवर से हुई। पीड़िता के अनुसार, हवलदार ने उसे ही लांछित करते हुए कहा कि ‘कई लड़कों के साथ तेरा संबंध है, पहले खुद को देख ले फिर युवक की गिरफ्तारी होगी।’ पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि हवलदार युवक के संपर्क में है और उसे उल्टा केस कर जेल भेजने की धमकी दे रहा है।
SP कार्यालय में शिकायत
बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी विनोद कश्यप को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। कॉन्स्टेबल की ओर से गाली-गलौज और धमकी दिए जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
मामले में ASP नीतिश ठाकुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत मिली है कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने थाना अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिसकर्मी पर लगे आरोपों की भी जांच की जाएगी।

(Bureau Chief, Korba)




